UP Weather Today: यूपी में आज भी बारिश और आंधी की चेतावनी, लखनऊ में सुबह से छाए बादल, जानें- कैसा रहेगा मौसम
UP Weather Today: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से कई इलाकों में बारिश और आंधी के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
![UP Weather Today: यूपी में आज भी बारिश और आंधी की चेतावनी, लखनऊ में सुबह से छाए बादल, जानें- कैसा रहेगा मौसम Weather Update Today 28 may up IMD Forecast rain thunderstorm lucknow, agra, noida Ka Mausam UP Weather Today: यूपी में आज भी बारिश और आंधी की चेतावनी, लखनऊ में सुबह से छाए बादल, जानें- कैसा रहेगा मौसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/28/4e7b1b852a362e633e99f348f6039e491685243170027275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather Today in UP: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम मेहरबान हैं. पिछले कुछ दिनों में आंधी और बारिश की वजह से लोगों को तेज तपती गर्मी से राहत मिली है. तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली है और मौसम सुहाना हो गया है. मौसम में आए इस बदलाव का असर आज भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने आज 28 मई को भी प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी, बारिश की चेतावनी जारी की है.
राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में आज भी बादल छाए रहेंगे. कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इससे पहले शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहे थे, सुबह से ही कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई जिससे तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों की बात करें तो लखीमपुर खीरी में सर्वाधिक तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और न्यूनतम तापमान मेरठ में 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में अगले तीन दिन पश्चिमी विक्षोप का असर देखने को मिलेगा. आज भी पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. राज्य में अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है. इसके बाद पश्चिम और मध्य यूपी में 3-4 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जाएगी. इसी तरह न्यूनतम तापमान भी बढ़ना शुरू होगा.
इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत रायबरेली, कानपुर, कानपुर देहात, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बागपत, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, कन्नौज, कासगंज, झांसी, ललितपुर, महोबा, जालौन, मैनपुरी, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर में आज तेज आंधी-तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि सुल्तानपुर, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बदायूं, बांदा, बरेली, बिजनौर, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, संभल में यलो अलर्ट है.
ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: राकेश टिकैत ने दी पुलिस को चेतावनी, 'रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर लेकर निकलेगा किसान और...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)