Weather Today in UP: उत्तर प्रदेश में अगस्त के महीने में जमकर बारिश देखने को मिली. प्रदेश के तमाम हिस्सों में बादल मेहरबान रहे, जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली और मौसम काफी सुहाना रहा, लेकिन अब सावन का महीना खत्म होने का साथ ही प्रदेश से मानसून की भी विदाई ले रहा है. अब प्रदेश में मानसून का असर कम होने लगा है. ऐसे में आने वाले दिनों में एक बार फिर तापमान बढ़ेगा और उमस व गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. यूपी में आज 29 अगस्त को भी एक या दो स्थानों पर ही गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. 


मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में आज एक या दो स्थानों पर ही बौछारें पड़ सकती है. वहीं आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह रहने वाला है. इस बीच पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा और पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर ही बौछारें देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 अगस्त से 3 सितंबर तक पश्चिमी यूपी के लगभग सभी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. 


एक या दो जगह पर बारिश की बौछार


मौसम विभाग लखनऊ केंद्र के मुताबिक प्रदेश के रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर महाराजगंज, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र में एक या दो जगह हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. 


वहीं प्रदेश के तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान कानपुर 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान चुर्क में 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में 2-3 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.


 Lok Sabha Elections 2024: NDA में शामिल होने के सवाल पर जयंत चौधरी बोले- 'कई दल BJP से हाथ मिलाने में सहज नहीं...'