UP Weather Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मार्च के महीने में ही अप्रैल और मई जैसी गर्मी पड़ने वाली है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग की वजह से मौसम  (Weather Today in UP) में बदलाव देखा जा रहा है. साल दर साल गर्मी बढ़ रही है और मौसम में भी कई तरह के उतार चढ़ाव आ रहे हैं. यूपी में फरवरी के महीने में भी इसबार पिछले कई साल की तुलना में अधिक तापमान दर्ज किया गया. सूरज की तपिश का यह सिलसिला अब लगातार बढ़ता ही जाएगा और जल्द ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला जाएगा. गर्मी की वजह से दोपहर के समय उमस भी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 3 और 4 मार्च को दिन की शुरुआत हल्की ठंड से हो सकती है, लेकिन इसके बाद गर्मी बढ़ने लगेगी. 


यूपी के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. कई जिलों में तो न्यूनतम तापमान 35 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि सुबह और शाम हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच रहा है. दिन में तेज धूप निकल रही है. नोएडा और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना है. आज पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. एनसीआर में मौसम बदलने का असर दिल्ली से सटे यूपी के आसपास के इलाकों में भी देखा जाएगा.   


आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी तीन मार्च को राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. लखनऊ में तीन और चार मार्च को दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी. अलीगढ़ में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 32 डिग्री रहने का अनुमान है. यहां भी आज और कल दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी. नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा और यहां भी दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी. गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 30 डिग्री रहेगा और दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी. वाराणसी में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री जबकि अधिकतम 34 डिग्री रहेगा और आसमान साफ रहेगा. कानपुर में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, यहां भी दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी. 


Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए तैयार की नई रणनीति, हारी हुई सीटों को लेकर हुआ मंथन