UP Weather Today: पिछले दिनों मानसून की बारिश के बाद यूपी में गर्मी ने एक बार फिर हाल बेहाल कर दिया है. सितंबर के महीने में उमस भरी गर्मी ने मई-जून की याद ताजा करा दी है. मानसून की बेरुखी ने किसानों को भी मायूस कर दिया है. बारिश का इंतजार लोगों को लंबा होता जा रहा है. किसान रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए टोटके का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अभी बारिश के लिए लोगों को और इंतजार करना पड़ेगा.
अभी नहीं मिलेगी गर्मी से निजात
सितंबर के शुरुआती हफ्ते में चिपचिपाती गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. पश्चिमी यूपी का मौसम 4 सितंबर तक शुष्क रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है. पूर्वी यूपी के एक या दो जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश की फुहार तापमान में गिरावट ला सकती है. 5 सितंबर के बाद मानसून की रफ्तार पकरड़ने की संभावना है. 5 और 6 सितंबर को पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर बारिश के छीटें पड़ सकते हैं. पूर्वी यूपी में भी कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
छोटी अवधि की बारिश का इंतजार
दक्षिणी हिस्सों में रिमझिम वर्षा की बूंदें मुरझाए चेहरों को खिला सकते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि 4-6 सितंबर के बीच कई राज्यों में हुई तेज बारिश यूपी को प्रभावित कर सकती है. बारिश को छोड़कर तापमान नीचे गिर सकता है. ओड़ीसा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल में भारी से बहुत भारी बरसात की उम्मीद लगाई गई है. 4 सितंबर तक पश्चिमी यूपी में मौसम के पूरी तरह साफ रहने की संभावना है. छोटी अवधि के लिए बारिश से लोगों को अब राहत मिलने की उम्मीद है. 7 सितंबर को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर गरज- चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.