Weather Update Today: यूपी में आज भी जमकर बरसेंगे बादल, इन इलाकों में भारी बारिश अलर्ट, जानें- कैसा रहेगा मौसम?
Weather Today in UP: मौसम विभाग के मुताबिक दो अगस्त तक प्रदेश में बारिश का ये सिलसिला चलता रहेगा और कई इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती हैं.
![Weather Update Today: यूपी में आज भी जमकर बरसेंगे बादल, इन इलाकों में भारी बारिश अलर्ट, जानें- कैसा रहेगा मौसम? Weather Update Today 30 july IMD Forecast rain lucknow, gorakhpur, agra Ka Mausam Weather Update Today: यूपी में आज भी जमकर बरसेंगे बादल, इन इलाकों में भारी बारिश अलर्ट, जानें- कैसा रहेगा मौसम?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/30/21e0cf8208670ba27cfa9009369addb31690679435830275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather Today: यूपी में एक बार फिर से जमकर बारिश हो रही है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है और मौसम सुहाना हो गया है. लोग अब उमस भरी गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं और तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. एक तरफ जहां बारिश की वजह से गर्मी में कमी आई है तो वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में जल जमाव और पानी भरने से लोगों की मुसीबतें भी बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश को लेकर फिर से अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी से पूर्वी इलाके में कई जनपदों में आज 30 जुलाई को भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक दो अगस्त तक प्रदेश में बारिश का ये सिलसिला चलता रहेगा और कई इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती हैं ऐसे में लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की गई है. रविवार को भी यूपी के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें चंदौली, चित्रकूट, मिर्जापुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, सोनभद्र, वाराणसी व आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं सोमवार को भी बांदा, चंदौली, चित्रकूट, कौशांबी, मिर्जापुर, प्रयागराज व आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट है.
इन 38 इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश
मौसम विभाग लखनऊ ने अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बांदा, बरेली, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, फतेहपुर, गाजियाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हापुड़, जालौन, जौनपुर, झांसी, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महोबा, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रामपुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सोनभद्र और वाराणसी के आसपास क्षेत्र में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगी और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. लखनऊ में भी आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. गोरखपुर में आज का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सिय रहेगा और यहां भी दिनभर बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को एक और झटका! सपा विधायक पूजा पाल बीजेपी में हो सकती हैं शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)