UP Weather Update: यूपी में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें- आपके शहर में मौसम का अपडेट
Weather Today in UP: मौसम विभाग के मुताबिक इस समय मानसून पूर्वांचल में सक्रिय है और वहां से धीरे-धीरे तराई की ओर बढ़ रहा है. यही कारण है कि पूर्वांचल के लगभग सभी जिलों में बारिश होगी.
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में फिलहाल बारिश का सिलसिला नहीं थमेगा. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है प्रदेश में अगले 5 दिनों तक लगातार बारिश होगी. इसके साथ ही कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश देखने का सिलसिला जारी रहेगा और कई जगह बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. वहीं आज 30 जुलाई को भी पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल के कई जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक इस समय मानसून पूर्वांचल में सक्रिय है और वहां से धीरे-धीरे तराई की ओर बढ़ रहा है. यही कारण है कि पूर्वांचल के लगभग सभी जिलों में बारिश होगी. वहीं, पश्चिमी यूपी में बरसात कम होगी. पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के अधिकांश इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. राज्य में एक या दो जगह आकाशीय चमक होने की संभावना है वहीं पूर्वी यूपी के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
अगले पांच दिन बरसेंगे बादल
राज्य में अगले 5 दिन तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस बलिया में दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान झांसी में 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यूपी में अगले पांच दिनों तक कई स्थानों पर बारिश होगी. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में जहां पिछले कई दिनों से झमाझम बारिश हो रही हैं तो वहीं कई इलाके अब भी बारिश के लिए तरस रहे हैं. इन इलाकों में अब तक सामान्य से भी कम बारिश हुई है.
इन इलाकों में होगी बारिश
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है. इसके साथ ही कुशीनगर, महाराजगंज व आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'स्वामी प्रसाद मौर्य की बुद्धि खराब हो गई,' हिन्दू मंदिरों को बौद्ध मठ बताने पर भड़के मनोज तिवारी