(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Weather Update: यूपी में बारिश के बाद बढ़ी ठंड, AQI में मामूली गिरावट, जानें- अपने शहर के मौसम का हाल
UP AQI Weather Today: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बीती रात हुई बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन भी बारिश की संभावना जताई है.
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ गई है. दिन की अपेक्षा रात में ठंड ज्यादा पड़ रही है. मौसम विभाग ने आने वाले एक से दो दिन कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक मेरठ, आगरा, मैनपुरी में बारिश होने की संभावना है. बढ़ती ठंड के बावजूद नोए़डा-गाजियाबाद में लोगों को वायु प्रदूषण से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. सोमवार को भी वायु का गुणवत्ता स्तर बेहद खराब रहा है.
वातावरण में घुला प्रदूषण का जहर
गाजियाबाद-नोएडा में सोमवार को भी हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं देखा गया. नोएडा-गाजियाबाद के अलावा मेरठ की हवा प्रदूषित रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा सेक्टर-116 में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 216 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही.
वहीं गाजियाबाद में भी लोगों को जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ा है. यहां वसुंधरा का एक्यूआई 232, लोनी का एक्यूआई 243 दर्ज किया गया. मेरठ में वायु प्रदूषण अब लोगों के परेशानी का सबब बनता जा रहा है. पल्लवपुरम में एक्यूआई 227 किया गया. इससे भी ज्यादा खतरनाक हालात ग्रेटर नोएडा के हैं. आंकड़ों के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क फेज-3 में एक्यूआई 232, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क फेज-5 में एक्यूआई 275 दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को आगरा, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, हाथरस, मैनपुरी, कानपुर, औरैया, फुर्सतगंज, फतेहपुर, प्रयागराज, संतकबीर नगर, बैहराइच, बरेली में बारिश का अनुमान है. जबकि वाराणसी और मऊ जिले में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं बरेली, फुर्सतगंज गोरखपुर और मेरठ में आज कोहरा रहने की संभावना है. यूपी के बरेली, फुर्सतगंज, गोरखपुर, मेरठ, प्रयागराज में आज का तापमान सामान्य रहेगा.