UP Weather News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मार्च के महीने में ही अप्रैल और मई जैसी गर्मी पड़ने वाली है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग की वजह से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. बढ़ती हुआ गर्मी की वजह से हीट स्ट्रोक की संभावना को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया गया है. यूपी में फरवरी के महीने में भी इसबार पिछले कई साल की तुलना में अधिक तापमान दर्ज किया गया. सूरज की तपिश का यह सिलसिला अब लगातार बढ़ता ही जाएगा और जल्द ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला जाएगा.
यूपी में कई जगहों पर लू की संभावना अभी से जताई जाने लगी है. इसके लिए लोगों को अलर्ट करते हुए कई सलाह दी गई है. गर्मी की वजह से दोपहर के समय उमस भी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक चार मार्च को दिन की शुरुआत हल्की ठंड से हो सकती है, लेकिन इसके बाद गर्मी बढ़ने लगेगी. यूपी के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. कई जिलों में तो न्यूनतम तापमान 35 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है.
इन जिलों में कैसा रहेगा मौसम?
वहीं न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच रहा है. दिन में तेज धूप निकल रही है. नोएडा और पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि यूपी के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 33 डिग्री रहने का अनुमान है. यहां भी अगले दो दिनों तक दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी. नोएडा में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा और यहां भी दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी. गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 32 डिग्री रहेगा और दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी.
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री जबकि अधिकतम 34 डिग्री रहेगा और आसमान साफ रहेगा. कानपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, यहां भी दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी.