UP Weather Today: यूपी में तूफान मिचौंग को लेकर अलर्ट, बढ़ती जा रही ठंड, खराब श्रेणी में AQI, जानें- अपने शहर का हाल
UP AQI Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके कारण अब ठंड भी बढ़ती दिख रही है.
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में दिसंबर की दस्तक के साथ ही हुई बारिश के कारण के कारण अब मौसम में तेजी से बदलाव नजर आ रहा है. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तेजी से तापमान में गिरावट देखी जा रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले दो से तीन दिनों में तूफान मिचौंग के कारण बारिश की संभावना जताई है. जिसके चलते तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी. राज्य के ज्यादातर इलाकों में तेजी से बढ़ती ठंड के साथ ही कोहरा भी छाया हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के हमीरपुर, कानपुर, लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, उन्नाव, जालौन, महोबा, झांसी और फतेहपुर जिलों समेत कई अन्य जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. बारिश के कारण ठंड बढ़ने के साथ ही राज्य के ज्यादातर शहरों में खासकर राजधानी दिल्ली से सटे शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर खराब स्थिति में बना हुआ है.
नोएडा में 250 पार हुआ AQI
राजधानी दिल्ली में खराब हो रही हवा के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब से बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार नोएडा के सेक्टर-116 में आज सुबह 6 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 249 दर्ज किया गया जो कि खराब श्रेणी की हवा की गुणवत्ता को दर्शाता है. इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-1 में एयर क्वालिटी इंडेक्स 272 और नोएडा के सेक्टर-62 में यह 278 पर बना हुआ है.
अन्य जिलों में वायु प्रदूषण का हाल
गाजियाबाद में भी हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है. यहां लोनी में एक्यूआई 263, संजय नगर में एक्यूआई 215 और वसुंधरा में एक्यूआई 272 पर खराब श्रेणी के हवा में बना हुआ है. फिलहाल इंदिरापुरम में हवा गुणवत्ता मॉडरेट श्रेणी के साथ एक्यूआई 170 पर है. यूपी के अन्य जिलों में वायु प्रदूषण का हाल देखा जाए तो कुछ ऐसा ही हाल मेरठ का भी है. यहां पल्लवपुरम में आज सुबह 6 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 231 दर्ज किया गया. ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 में एक्यूआई 288 और हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही.
यह भी पढ़ेंः