UP Weather Today: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों मौसम बेहद खुशनुमा बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते इस हफ्ते कई जगहों पर बारिश और तेज हवाओं की वजह से मई के महीने में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश और बादलों की चलते तापमान में गिरावट आई है और मई के महीने में लोगों को बारिश के मौसम जैसा एहसास हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले चार दिनों तक मौसम इसी तरह ठंडा बना रहेगा. हालांकि इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे पारा चढ़ने लगेगा और गर्मी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 


मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आज का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वहीं राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो आज यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के आसपास रहेगा जो सामान्य तापमान से 5.2 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं न्यूनतम तापमान में भी 2.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है. प्रदेश के तापमान में ये गिरावट इस हफ्ते कई जगह हुई बारिश की वजह से देखने को मिला है. 


इन इलाकों में हो सकती है बारिश 


मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम साफ रहेगा. 6 मई को प्रदेश के किसी हिस्से में बारिश नहीं देखने को मिलेगी और न हो कोई चेतावनी जारी की गई है. हालांकि रविवार, 7 मई को एक वेस्टर्स डिस्टर्बेंस फिर से देखा जा रहा है. जिसकी वजह से पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ में हल्के बादल छाए रहेंगे और हल्की-फुल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ ही रहेगा. वहीं 8 मई और 9 मई को भी प्रदेश में कहीं पर भी न कोई बारिश और न ही कोई चेतावनी जारी की गई है.   


मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने लगेगा. राज्य में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-5 सेल्सियस की बढ़ोतरी और उसके बाद कोई ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं हैं. वहीं अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में भी खास बदलाव नहीं होगा.  


ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: केशव प्रसाद मौर्य ने किया इतनी सीटों पर जीत का दावा, सीएम योगी की तारीफ में कही ये बात