Weather Today In UP: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार से बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जहां एक तरफ बढ़ते तापमान से लोगों को राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से किसानों फसलों का काफी नुकसान हुआ है. कई जिलों में हुई भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बन गए हैं. नदियां, नाले इन दिनों उफान पर हैं. कई लोगों के लिए मानसून की ये बारिश मुसीबत बन गई है. मौसम विभाग के मुातबिक अगले दो-तीन जिनों के दौरान पश्चिमी यूपी कई जिलों में बारिश की संभावना है और अन्य जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. 


मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिनों में पश्चिमी यूपी के आगरा, औरैया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कानपुर, कानपुर देहात, ललितपुर, मथुरा, प्रतापगढ़, रायबरेली और उन्नाव जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं दूसरे जनपदों में भी कई जगहों पर आज हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. 


इन इलाकों में बारिश की संभावना


बीते 24 घंटे के दौरान गोरखपुर, रायबरेली, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, बदायूं, जालौन, ललितपुर, मेरठ, बुलन्दशहर, हमीरपुर, फिरोजाबाद, झाँसी, बुलन्दशहर, आगरा, एटा, मथुरा, आगरा, सोनभद्र, कानपुर देहात, जालौन, बागपत, कासगंज, हमीरपुर, इटावा, हापुड, जालौन, हाथरस, बुलन्दशहर, बिजनौर, मुज़फ्फरनगर सहित कई जिलों में बिजली की चमक के साथ हल्की बारिश देखने को मिलेगी. आने वाले दो से तीन दिनों तक इसी तरह कुछ जगहों पर झमाझम तो कुछ झगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. 


बारिश से तापमान में गिरावट


राजधानी लखनऊ की बात करें आज सुबह से ही यहां पर बादल छाए हुए हैं. एक दो जगह हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहेगा. पिछले 24 घंटों में सबसे अधिकतम तापमान बांदा में 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान नजीबाबाद में 23 डिग्री सेल्सियस रहा. 


उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से अब तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, इससे प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आगामी 2-3 दिनों में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर 40-50 KMP की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान आंधी-तूफान और बिजली गिर सकती है. मौसम विभाग ने बिजली कड़कने के दौरान अपने घर में रहने की चेतावनी जारी की है, ऐसे में खुले स्थान या पेड़-पौधों के नीचे शरण न लें. 


ये भी पढ़ें- Kaushambi Road: यूपी में पीडब्ल्यूडी का गजब कारनामा, झमाझम बारिश में ठेकेदार ने बनवा दी सड़क