(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में देहरादून-टिहरी समेत 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Uttarakhand Weather Today: मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर में बारिश हो सकती है.
Uttarakhand Heavy Rain Alert: उत्तराखंड में इस बार मानसून में जमकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से पहाड़ों पर जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जगहों पर भूस्खलन और बोल्डर गिरने की घटनाएं देखने को मिल रही है तो वहीं पहाड़ों से मलबा आने की वजह से कई प्रमुख रास्ते बंद हो गए हैं. मौसम विभाग ने आज फिर राजधानी देहरादून (Dehradun) समेत प्रदेश के आठ जिलो में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है वहीं बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर में कई जगहों पर बारिश होने का अनुमान जताया गया है. यहां के कई इलाकों में तेज गर्जन के साथ बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है. आईएमडी के मुताबिक राज्य में अगले कुछ और दिनों तक बारिश का ये सिलसिला जारी रह सकता है. बारिश के चलते पहाड़ों पर एक बार फिर भूस्खलन की स्थिति देखने को मिल सकती है.
चारधाम यात्रा पर बारिश का असर
इससे पहले सोमवार को भी हुई बारिश में देहरादून के टपकेश्वर महादेव में मंदिर में पानी भर गया है. मंदिर से आई तस्वीरों में सावन के सोमवार को लोग पानी के अंदर से भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए पहुंचे थे, वहीं सड़कों पर पानी का सैलाब बहते देखा गया.
उत्तराखंड में हो रही बारिश का असर चारधाम यात्रा पर भी देखने को मिला है. खराब मौसम की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है. केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में प्रशासन की ओर से अब सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को आगे भेजा जा रहा है. यमुनोत्री धाम का रास्ता भी काफी जोखिम भरा हो गया है.
भूस्खलन से कई मार्ग बंद
आकंड़ों के मुताबिक प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से राज्य की करीब 210 सड़के बंद हो गई है. प्रशासन लगातार राहत एंव बचाव कार्य में जुटा हुआ है. सोमवार को सिर्फ 35 सड़कों को ही खोला जा सका है. सड़कों को खोलने के काम के लिए 185 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: राज्यसभा में जयंत चौधरी के इस कदम ने बढ़ाई सपा की मुश्किलें, अखिलेश यादव को लगेगा बड़ा झटका