UP Weather Today: दो दिन हुई बारिश के बाद उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में कई हिस्सों में अब कोहरा अपना रंग दिखाएगा. शनिवार सुबह से ही पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान तेजी से गिरेगा. वहीं 11 दिसंबर को हरियाणा के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. जिसका असर पश्चिमी यूपी में दिखाई दे सकता है. 


यूपी में अब बारिश का सिलसिला थम गया है और अब मौसम शुष्क हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच तक मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान जताया गया है लेकिन पूरे प्रदेश में एक और दो स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना  है. 12 दिसंबर  तक कोहरे का असर देखने को मिलेगा. रात के समय सर्दी और बढ़ेगी. शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में सबसे कम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि अधिकतम तापमान नजीबाबाद, बांदा, बहराइच और मुदाराबाद में सबसे अधिक तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 


इन इलाकों में छाया रहेगा कोहरा
यूपी में आज 9 दिसंबर को रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, आजमबगढ़, गाजीपुर, मऊ, देवरिया, और बलिया में हल्के से मध्यम कोहरा छाया है. मौसम विभाग के मुताबिक 10, 11, 12 दिसंबर को भी यहां मौसम शुष्क और सुबह के समय कोहरे का अलर्ट दिया गया है. 


दिसंबर महीने में पश्चिमी यूपी में हुई बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की फसलों को खासा नुकसान हुआ है. शादियों के सीजन में गेंदे के फूलों की खेती खराब हो गई है. बारिश के पानी की वजह से फूलों पर काले निशान पड़ गए हैं और किसान अपनी फसल को फेंकने को मजबूर हैं. किसानों का कहना है कि इस सीजन में फूलों की खासी डिमांड रहती है, लेकिन बारिश ने सब खराब कर दिया. 


Mahua Moitra News: महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता जाने पर ब्रजेश पाठक का रिएक्शन, कहा- 'संसद का निर्णय सर्वोपरि है'