Today Weather In UP: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आलम ये है कि अब लोग घर से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं. तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते लोग घर में दुबकने को मजबूर कर दिया है, लोग बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से निकल रहे हैं. राजधानी लखनऊ समेत यूपी के तमाम हिस्सों में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज 9 जून को भी दिनभर गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं. ये सिलसिला कल तक जारी रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में दो दिन गर्मी और परेशान करेगी. हालांकि इसके बाद यूपी के कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. लखनऊ मौसम विभाग केंद्र के वैज्ञानिक दानिश के मुताबिक यूपी में 9 और 10 जून को भी गर्मी और तपिश भरी हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा, इसके बाद प्रदेश के तराई वाले इलाकों में हलकी बदली देखने को मिलेगी. वहीं 11 जून को भी कुछ इलाकों में हल्की फुल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
लखनऊ-गोरखपुर का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य तराई वाले इलाकों में 11 जून को बदली देखने को मिलेगी, उसके बाद कई जगहों पर हल्की फुल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती हैं. हालांकि दक्षिण और पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर लू की चेतावनी भी जारी की गई है. 8 जून से 10 तक तक अधिकमत तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है हालांकि इस दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
कब होगी बारिश
राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज यहां का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. गोरखपुर में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक रह सकता है. यहां पर शनिवार को बिजली की चमक के साथ बारिश की संभावना है. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में आज भी दिनभर गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है.
हालांकि इन तमाम बातों के बीच राहत की खबर ये हैं कि देश में अब मानसून ने दस्तक दे दी है. 8 जून को मानसून केरल के तट से टकरा चुका है. 10 जून को मानसून महाराष्ट्र पहुंचेगा और 20 जून को उत्तर प्रदेश में दस्तक देगा वहीं 25 जून तक मानसून उत्तराखंड पहुंचेगा.