UP Weather News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मार्च के महीने में ही अप्रैल और मई जैसी गर्मी पड़ने वाली है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग की वजह से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. हालांकि होली (Holi) के दिन यूपी के लखनऊ, अयोध्या समेत पूर्वांचल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई है. इसके अलावा पश्चिमी यूपी में भी कुछ जगहों पर बारिश हुई. लेकिन अब राज्य में जल्द पारा 40 डिग्री के पास पहुंचने की संभावना है. 


यूपी में फरवरी के महीने में भी इसबार पिछले कई साल की तुलना में अधिक तापमान दर्ज किया गया. सूरज की तपिश का यह सिलसिला अब लगातार बढ़ता ही जाएगा और जल्द ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला जाएगा. कई जगहों पर लू की संभावना अभी से जताई जाने लगी है. इसके लिए लोगों को अलर्ट करते हुए कई सलाह दी गई है. जबकि दूसरी ओर आईएमडी ने उष्णकटिबंधीय मौसम प्रणालियों के कारण बुधवार तक गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया है.


मौसम विभाग के मुताबिक दिन की शुरुआत हल्की ठंड से हो सकती है, लेकिन इसके बाद गर्मी बढ़ने लगेगी. यूपी के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. कई जिलों में तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है. जबकि गुरुवार को राज्य में ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ रहने का अनुमान जताया गया है.


UP Politics: सच हुआ रामगोपाल यादव का दावा तो विपक्षी नेताओं के खिलाफ होगी जांच, दोहराया जाएगा ये इतिहास


इन जिलों में कैसा रहेगा मौसम?
वहीं राज्य के सभी इलाकों में न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच रहा है. दिन में तेज धूप निकल रही है. यूपी के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा.


वाराणसी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री जबकि अधिकतम 34 डिग्री रहेगा और आसमान साफ रहेगा. कानपुर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, यहां भी दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी.