(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Weather Today: सुहाने दिन बीते, गर्मी झेलने के लिए हो जाएं तैयार, यूपी में धीरे-धीरे चढ़ेगा तापमान, जानें- मौसम का हाल
UP Weather Update: मौसम का मिजाज एक बार फिर से गर्म होने जा रहा है. आने वाले दिनों में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ने लगेगी. मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा.
Weather Today in UP: उत्तर प्रदेश में पिछले दो हफ्तों से जारी बारिश और बादलों का का दौर अब खत्म होने जा रहा है. मई के महीने में हुई बारिश की वजह से प्रदेश वासियों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन अब मौसम का मिजाज एक बार फिर से गर्म होने जा रहा है. आने वाले दिनों में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ने लगेगी. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी पाकिस्तान और आस-पड़ोस पर एक चक्रवाती हवाओं के रूप में पश्चिमी विक्षोभ अब खत्म हो गया है, आने वाले कुछ दिनों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान जताया गया है.
आज 9 मई को दिनभर मौसम साफ रहेगा, इसके साथ ही 10, 11 और 12 मई को भी मौसम प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है, मौसम में फिलहाल कोई खास बदलाव नहीं दिखाई देगा. हालांकि 12 मई को एक नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा इसके बाद धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है.
जानें प्रमुख शहरों के मौसम का हाल
राजधानी लखनऊ के मौसम की बात करें आज यहां दोपहर के बाद हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं. लखनऊ में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 24 रहने की संभावना है. मेरठ में मौसम एकदम साफ रहेगा, पूरी धूप खिलेगी. यहां पर अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली से सटे नोएडा में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 20 के आसपास रहने की संभावना है, वहीं प्रयागराज में आज मौसम एकदम साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.
यूपी में पिछले 24 घंटों की बात करें तो आगरा, अलीगढ़, बरेली, बुलंदशहर, लखनऊ, शाहजहांपुर, कुशीनगर में हल्की-फुल्की बारिश हुई थी. हालांकि आज भी कुछ हिस्सों में हल्के बादल देखे जा सकते हैं लेकिन फिलहाल बारिश के आसार नहीं है.