UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में अब बारिश का असर कम हो गया है. आज सावन का आखिरी सोमवार भी है. इसके साथ अब धीरे-धीरे मानसून यूपी में कम होता चला जाएगा, ऐसे में एक बार फिर से लोगों को उमस भरी गर्मी और धूप परेशान कर सकती है. रविवार को यूपी में एक या दो स्थानों पर ही गरज के साथ बारिश की हल्की बौछारे देखने को मिली, जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहा, हालांकि शाम होते-होते ठंडी हवाओं में मौसम बदल दिया और लोगों को गर्मी से राहत मिली. यूपी में आज भी एक या दो जगहों पर बारिश की बौछारों का अनुमान जताया गया है. 


पिछले 24 घंटे में यूपी में एक सेमी से भी कम बारिश महाराजगंज के नौतनवा में देखने को मिली, वहीं गोरखपुर और वाराणसी मंडल में दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. हालांकि बाकी मंडलों में तापमान में खास बदलाव देखने को नहीं मिला. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई वहीं मंगलवार से 31 अगस्त तक तक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना और पूर्वी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है और कोई वार्निंग नहीं जारी की गई है. 


इन जनपदों में हल्की बारिश के आसार


राज्य में अगले पांच दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना जताई गई है. वहीं लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर  कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं. इसके साथ ही सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहरजहांपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया  में एक या दो स्थानों गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. 


पिछले 24 घंटे में सर्वांधिक तापमान हरदोई 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.


Ghosi Bypoll 2023: 'अखिलेश, शिवपाल और रामगोपाल यादव की होगी जांच', राजभर ने लगाया गोमती रिवर फ्रंट में घोटाले का आरोप