Weather Update: यूपी में तेज बारिश के लिए करना होगा इंतजार, जानें- कैसा रहेगा मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में आगामी तीन सितम्बर तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं. उसके बाद मानसून के फिर से जोर पकड़ने की सम्भावना है.
![Weather Update: यूपी में तेज बारिश के लिए करना होगा इंतजार, जानें- कैसा रहेगा मौसम का हाल weather Update Will have to wait for heavy rains in UP Weather Update: यूपी में तेज बारिश के लिए करना होगा इंतजार, जानें- कैसा रहेगा मौसम का हाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/23021136/rain1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून को दोबारा पूरी तरह सक्रिय होने में अभी कुछ वक्त लगेगा, लिहाजा राजधानी लखनऊ समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में रिमझिम बारिश की बाट जोह रहे लोगों को अभी कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है. आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने शनिवार को बताया कि राज्य में दक्षिण-पश्चिमी मानूसन सामान्य है. हालांकि, अभी यह दोबारा पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ है. इसे जोर पकड़ने में अभी चार-पांच दिन लग सकते हैं.
आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक ने कहा कि आगामी तीन सितम्बर तक राज्य में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं. उसके बाद मानसून के फिर से जोर पकड़ने की सम्भावना है.
मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर जबकि पश्चिमी भागों में कुछ जगहों पर बारिश हुई, गरज-चमक के साथ कुछ जगहों पर बौछारें भी पड़ीं. इस दौरान अतर्रा (बांदा), कर्वी (चित्रकूट), सोरांव (इलाहाबाद) और मउरानीपुर (झांसी) में तीन-तीन सेंटीमीटर, मिर्जापुर, कुंडा (प्रतापगढ़), रायबरेली, फुरसतगंज (रायबरेली), धामपुर (बिजनौर), बिजनौर, महरौनी (ललितपुर) और ललितपुर में दो-दो सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश या फिर बौछारें पड़ने की सम्भावना है.
यह भी पढ़ें:
वैश्विक महामारी कोरोना ने 320 साल की परंपरा पर लगाया ब्रेक, इस बार नहीं उठेंगे ताजिया
पालघर मामले की सीबीआई जांच के लिये मुखर हुआ अखाड़ा परिषद, पीएम व गृह मंत्री को लिखेगा खत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)