लखनऊः उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले तीन दिनों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इस बात की जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून इस वक्त अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है. इस कारण उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है. भारी बारिश और तेज हवाओं के पूर्वानुमान को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से यैलो अलर्ट जारी किया गया है.


वहीं उत्तराखंड में भी 29 अगस्त तक बारिश की संभावना है. देहरादून में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक जिन शहरों में भारी बारिश की संभावना है उसमें देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर शामिल हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तराखंड में इन शहरों के अलावे कई इलाकों में छींटे पड़ सकते हैं.


मौसम विभाग के मुताबिक नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, बस्ती, महाराजगंज, श्रावास्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, पीलीभीत, बदायूं, अंबेडकरनगर, गोरखपुर और बरेली में बारिश हो सकती है.


वहीं स्काईमेट ने बताया है कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, राजस्थान के पूर्वी हिस्से, मध्य प्रदेश और गोवा में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.


UP: सड़क मरम्मत के लिए BJP विधायक ने पार्टी सांसद के खिलाफ ही खोला मोर्चा, पीएम को लिखी चिट्ठी