UP Election 2022: सपा समर्थक ने पार्टी के झंडे के कलर में छपवाया शादी का कार्ड, अखिलेश यादव की फोटो लगाई
UP Elections: सपा के झंडे के रंग के कार्ड पर गणेश जी की फोटो के साथ ही सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ उनके चुनाव निशान की तस्वीर लगाई गई है.
![UP Election 2022: सपा समर्थक ने पार्टी के झंडे के कलर में छपवाया शादी का कार्ड, अखिलेश यादव की फोटो लगाई Wedding card became a means of election campaign, SP supporters used photo of Akhilesh Yadav ANN UP Election 2022: सपा समर्थक ने पार्टी के झंडे के कलर में छपवाया शादी का कार्ड, अखिलेश यादव की फोटो लगाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/15/169009ac5b3bb35db06719123955c876_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: वातावरण में जहां सर्दी बढ़ती जा रही है तो वही राजनीतिक तापमान भी बढ़ता जा रहा है. शादियों के कार्यक्रम भी शुरू हो चुके हैं. चुनावी लग्न के माहौल में राजनीति भारी पड़ती नजर आ रही है. शादी ब्याह के कार्यक्रम में भी राजनीति सर चढ़ कर बोल रही है. ये राजनीति का नशा प्रतापगढ़ के पट्टी विधानसभा के अमरगढ़ इलाके के रामपुर बवरिहा गांव के अरविंद सरोज पप्पू पर दिखाई दिया. पप्पू क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुके है.
अभिषेक सरोज की शादी आगामी 20 नवम्बर को है
अरविंद सरोज के बेटे अभिषेक सरोज की शादी आगामी 20 नवम्बर को है. इस शादी का कार्ड इस समय जबरजस्त चर्चा में है. इसका कारण है कि सपा के झंडे के रंग के कार्ड पर गणेश जी की फोटो के साथ ही सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ उनके चुनाव निशान की तस्वीर लगाई गई है. दूसरे व तीसरे पेज पर वैवाहिक जानकारी दी गई है तो वहीं सबसे दिलचस्प है आखिरी पेज, जिस पर सबसे ऊपर एक तरफ अखिलेश यादव तो दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की फोटो लगाई है.
पांच लाख के इनामी सभापति यादव की तस्वीर लगाई गई है
अखिलेश यादव की तस्वीर के नीचे पांच लाख के इनामी सभापति यादव की तस्वीर लगाई गई है. सभापति के बगल में जिला पंचायत सदस्य विजय यादव व पूर्व ब्लाक प्रमुख लाल बहादुर सरोज व बीडीसी आदित्य सरोज की तस्वीर लगाई गई है. इतना ही नहीं जनेश्वर पार्क, मेदांता हॉस्पिटल, हाईकोर्ट बिल्डिंग, गोमती रिवर फ्रंट, आईटी यूनिवर्सिटी, इकाना स्टेडियम, डायल 100, लॉयन सफारी, आगरा एक्सप्रेस वे, लखनऊ बस स्टॉप, मेट्रो, पुलिस मुख्यालय, 18 लाख लैपटॉप, जेपी एनआईसी आदि के चित्र और उनका परिचय दर्शाते हुए अखिलेश सरकार के कार्यो का बखान किया गया है. ये शादी कार्ड पूरी तरह से चुनावी पोस्टर के रूप में प्रस्तुत किया गया है. मकसद साफ है कि निमंत्रण के साथ ही विधानसभा का चुनाव प्रचार भी है.
ये भी पढ़ें :-
Jal Nigam Recruitment Scam: आजम खान की लखनऊ की CBI कोर्ट में कराई गई पेशी, सीतापुर जेल लौटे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)