Aligarh Molestation: अलीगढ़ के थाना देहली गेट क्षेत्र में युवती से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. शराब के नशे में धुत्त बारातियों ने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. लड़की पक्ष के लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद बराती और घरातियों में मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्षों से एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गई. लड़की पक्ष ने फायरिंग करने के आरोप बारातियों पर लगाए. मामले की जानकारी बारातियों के अन्य परिजनों को हुई तो दर्जनों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और लड़की पक्ष के साथ मारपीट कर दी.


लड़की पक्ष का कहना है, गेस्ट हाउस के कमरें छिपकर बारातियों से अपनी सुरक्षा की. वहीं इस घटना की सूचना पर डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात नियंत्रण करते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. इस घटना में दस लोगों के घायल होने की सूचना है जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें मेडिकल रेफर किया गया. वहीं इस घटना से नाराज लड़की पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया. 


दरअसल अलीगढ़ के थाना खैर थाना क्षेत्र के गांव एदलपुर निवासी कमलादास अपनी बेटी डॉली की शादी को लेकर काफी अरमान सजाए रखे थे. दूल्हे पक्ष के हिसाब से शादी करने की उनके द्वारा पूरी अनुमति भी दे दी जिसमे छज्जनलाल के बेटे दीपक निवासी अलीगढ़ से शादी में लगभग 12 लाख रुपये का खर्च अनुमानित तय भी हुआ था. दूल्हे पक्ष  की ओर से शादी के दहेज  के सामान,में एक बाइक और दावत का इंतजाम खुद करने की बात कहते हुए 3 लाख रुपये की मांग की गई थी, जिसे पर लड़की के पिता कमलादास ने समय पर पूरा भी कर दिया था.


छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट
जब 17 नवंबर को कमलादास अपनी बेटी, परिवार और रिश्तेदारों के साथ देहलीगेट स्थित श्री गंगा महादेवी फार्म हाउस में पहुंचे. शादी के रंग में भंग जब पड़ गया तब दावत के समय दूल्हे पक्ष के 8-10 युवक शराब के नशे में वहां पहुंचे और कमलादास की भतीजी से रसगुल्ला खाते वक्त उनके द्वारा छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब घरातियों ने इसका विरोध किया, तो बारातियों ने मारपीट शुरू कर दी. देखते ही देखते शादी का मैदान युद्ध क्षेत्र बन गया. दूल्हे पक्ष की ओर से करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग और आ गए और उन्होंने घरातियों के साथ मारपीट की. सूचना पर देहलीगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गेस्ट हाउस के अंदर बंद घायल लोगों को बाहर निकाला और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया.


दुल्हन के पिता कमलादास ने बताया कि जिस तरह से लड़के पक्ष ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है, अब इस शादी को वो आगे नहीं बढ़ाएंगे. उनके साथ धोखा किया गया है. उनकी भतीजी के साथ मिठाई खाने के दौरान बरातियों ने बदतमीजी और छेड़छाड़ की और दूल्हे पक्ष ने दावत के नाम पर 3 लाख रुपये लिए और फिर अलीगढ़ बुलाकर उनके साथ मारपीट की. इस हमले में उनके दो भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए और तीन महिलाएं भी घायल हुईं, जिनमें उनकी दो भाभियां और पत्नी शामिल हैं. मनमानी शादी करने के बाद भी इस तरह की हरकत की गई है जो बर्दाश्त नही की जाएगी.


अब पुलिस इस मामले की कर रही जांच
पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडेय ने बताया कि, थाना देहली गेट पुलिस को सूचना मिली थी बाराती और घरातियों में महिला के साथ छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई है. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है स्थिति सामान्य है तहरीर आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: यूपी के इन नौ जिलों में छुट्टी का ऐलान, ये खास दुकानें भी रहेंगी बंद, जानें- क्यों?