लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लागू किया गया वीकेंड लॉकडाउन अभी जारी रहेगा. प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है. ऐसे में सरकार ने साफ कर दिया है कि वीकेंड लॉकडाउन को अभी नहीं हटाया जाएगा. गुरुवार को सीएम योगी की टीम 11 की बैठक में ये फैसला लिया गया. बतादें कि प्रदेश में हर हफ्ते शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह 5 बजे तक 55 घंटे का लॉकडाउन लागू रहता है. इसके अलावा राज्य सरकार अनलॉक 3 की केंद्र की गाइडलाइन्स को लेकर जल्द दिशा-निर्देश जारी करेगी.
एसजीपीजीआई की टीमें 6 जिलों में जाएंगी
यूपी के कुछ जिलों में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो रहा है. ऐसे में सरकार ने फैसला किया है कि एसजीपीजीआई की टीमें 6 जिलों में जाएंगी. एसजीपीजीआई कानपुर, झांसी, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली और गोरखपुर जैसे 6 जिलों में जाएंगी. एसजीपीजीआई की टीम यहां से जानकारी जुटाकर अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी. दरअसल, इन जिलों में कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला बढ़ रहा है. इसीलिए सरकार ने ये बड़ा अहम लिया है.
यूपी में 1500 के पार मृतकों की संख्या
उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण की वजह से 33 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या डेढ़ हजार के पार पहुंच गई है. इस दौरान कोरोना संक्रमण 3570 नए मामले सामने आए हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमित 33 और लोगों की मौत हो गई है. इस प्रकार प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1530 हो गई है.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 45807 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. इस समय आइसोलेशन वॉर्ड में 30008 लोगों को रखकर उनका इलाज किया जा रहा है. फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन में इस समय 3160 लोग हैं जिनके नमूने लेकर उनकी जांच करवाई जा रही है. जांच के बाद जैसे हालात होंगे उसके हिसाब से उनके इलाज की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें: