UP: फेसबुक पर फर्जी आईडी से दोस्ती, शादी और धर्म परिवर्तन नहीं करने पर दे रहा था धमकी, गिरफ्तार
Rampur Crime News: आरोप है कि शादी और धर्म नहीं बदलने पर जान से मारने की धमकी दी. शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
UP Crime News: रामपुर पुलिस ने वेस्ट बंगाल के युवक को गिरफ्तार किया है. युवक पर नाबालिग लड़की को शादी और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप है. सिलीगुड़ी निवासी सुपई-उल-हक ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई थी. अलीशा नाम की आईडी से लड़की बनकर मिलक थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की से दोस्ती की. मैसेज के जरिए दोनों में बातचीत होने लगी. दोनों ने आपस में एक दूसरे का नंबर एक्सचेंज किया. कॉल पर बातचीत से खुलासा हुआ कि अलीशा लड़की नहीं लड़का है. दोनों में बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा. लड़की को लड़के के मुस्लिम होने का पता चलने पर प्रेम-प्रसंग से इंकार कर दिया. लड़का सिलीगुड़ी से लड़की की तलाश में मिलक पहुंच गया.
पश्चिम बंगाल से लड़की की तलाश में रामपुर आया युवक
तलाशने के बाद तीन दिनों तक लड़की का पीछा कर धमकाने लगा. आरोप है कि शादी और धर्म नहीं बदलने पर जान से मारने की धमकी दी. शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया लड़की की 16 साल उम्र है. कुछ समय पहले फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. आईडी अलीशा के नाम से थी. दोनों में मैसेज का आदान-प्रदान होने लगा. एक दूसरे के फोन नंबर भी लिए गए.
शादी और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप
आपस में बात शुरू होने पर खुलासा हुआ कि अलीशा लड़का है और मुस्लिम है. लड़की ने धर्म का हवाला देकर प्रेम-प्रसंग से मना कर दिया. लड़का लड़की की खोज में मिलक चला आया. मिलक में आरोपी लड़की का पीछा कर रहा था. तीन दिनों तक कोचिंग जाने के रास्ते में लड़की को धमकाने लगा. लड़का शादी और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वेस्ट बंगाल के सिलीगुड़ी का रहने वाले युवक का नाम सुपाई उल हक है. छेड़छाड़, धर्मांतरण और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी लड़के को जेल भेजा जा रहा है.