नोएडा. सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पश्चिमी यूपी के बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, बीजेपी सांसद महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, विधायक पंकज सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने योगी सरकार की उपलब्धियो को गिनाया.

मोहित बेनीवाल ने बताया कि कैसे प्रदेश ने आज 4 साल में चहुमुखी विकास किया है और उत्तर प्रदेश को भारत में टॉप 5 में रखा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को आधार बनाकर हर विकास को संभव करने में लगी हुई है. सरकार ने किसानों के लिए 1.25 लाख करोड़, गन्ना किसानों के लिए भुगतान, किसानों का ऋण माफ, एमएसपी में लगभग दोगुनी तक वृद्धि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 1,910 करोड़ की क्षतिपूर्ति जैसे सफल कार्य किये.


उन्होंने बताया कि इसके साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, बीजली, शुद्ध पेयजल, गैस कनेक्शन साथ ही लाखों रोजगार भी दिए. उन्होंने प्रदेश की विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर एवं कनेक्टिविटी के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 341 किमी लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, नोएडा में फिल्म सिटी की स्थापना साथ ही इन्वेस्टर्स समिट में 4.68 लाख करोड़ के MOU और 3 लाख करोड़ की परियोजनाओं का प्रारंभ जैसे अनेकों कार्य कर उत्तर प्रदेश देश में अव्वल रहा.

पंकज सिंह ने भी गिनाए विकास कार्य
इसके अलावा नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने भी नोएडा में हुए विकास कार्य गिनाए. उन्होंने कहा कि नोएडा में भी बीते चार सालों में कई विकास कार्य हुए हैं. उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड मशीन, सोलर लाइट, स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड, प्राधिकरण के मदद से सड़कों और नालियों का कार्य, फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड, अंडर पास, डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन, पिंक टॉयलेट्स जैसे कई काम किए गए हैं.


ये भी पढ़ें: