बागपत: पश्चिम उत्तर प्रदेश का शातिर अपराधी व 50 हजार के इनामी बदमाश धर्मेंद्र किरठल को देहरादून में गिरफ्तार कर लिया गया है. वह दिसंबर महीने से अपने ही गांव किरठल के इरशाद हत्याकांड में फरार चल रहा था. उसके खिलाफ 40 से ज्यादा अपहरण, हत्या, रंगदारी के मुकदमे दर्ज हैं.
 


धर्मेंद्र पर 40 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं


रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव का रहने वाला धर्मेंद्र किरठल बेहद ही शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. वह रमाला थाना का गैंगस्टर भी है. 12 दिसंबर वर्ष 2020 को धर्मेंद्र किरठल और उसके साथी सतेंद्र मुखिया निवासी निवासी सुंहैडा, सुभाष उर्फ छोटू निवासी सिसौली समेत चार बदमाशों ने अपने ही गांव किरठल में इरशाद नाम के किसान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना में तीन बदमाश जेल पहुंच चुके हैं. जबकि धर्मेंद्र किरठल फरार चल रहा था.


तीन मकान प्रशासन ने किये कुर्क


कई माह पहले धर्मेंद्र के तीन मकानों को प्रशासन ने कुर्क कर लिया था जबकि, चौथे मकान और कृषि भूमि को कुर्क करने की तैयारी चल रही थी. पुलिस ने धर्मेंद्र पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था. धर्मेंद्र के गिरफ्तार होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.


ये भी पढ़ें.


कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों पर वीडियो जारी कर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा, कही ये बड़ी बात