(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Noida News: नोएडा के एक्वा लाइन मेट्रो से निकलने वाला है मुंबई का रास्ता, जानिए- किस स्टेशन से शुरू हुआ वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर का काम
Western Freight Corridor: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के दो मेट्रो स्टेशन के बीच से एक कॉरिडोर बनाया जा रहा है जो सीधा मुंबई जाएगा. ये दादरी से मुंबई तक जाने वाला वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर है.
Noida News: नोएडा शहर पहले से ही देश के अहम शहरों में अपनी जगह बना चुका है. लगातार हो रहे डेवलेपमेंट से शहर ना सिर्फ खूबसूरत होता जा रहा है बल्कि अहम औद्योगिक शहरों में शुमार हो चुका है. अब नोएडा के हिस्से में एक और खासियत जुड़ने जा रही है. नोएडा में वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर काम तेजी के साथ शुरू हो चुका है. दरअसल नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के दो मेट्रो स्टेशन के बीच से इस कॉरिडोर की नींव रखी गई है. ये कॉरिडोर सीधा मुंबई से कनेक्ट करेगा. ये कॉरिडोर दादरी से मुंबई तक जाने वाला वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर है और इसकी कुल लंबाई 1504 किलोमीटर है. वहीं इस कॉरिडोर का दादरी से रेवाड़ी तक का हिस्सा अब पूरा होने वाला है. इस बीच अब नोएडा के एक्वालाइन मेट्रो के स्टेशन सेक्टर-145 और 146 के बीच से वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का काम शुरू किया जा चुका है.
एक्वा लाइन पर नही पड़ेगा असर
नोएडा मेट्रो के दो स्टेशनों के बीच से निकलने वाले इस वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर का एक्वालाइन मेट्रो पर कोई असर नहीं पड़ेगा. एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी के मुताबिक ये काम शुरू हो गया है लेकिन इसका असर एक्वा लाइन पर चलने वाली मेट्रो में नहीं होगा, क्योंकि ये काम जब रात में मेट्रो सेवा बंद हो जाती है तब शुरू किया जाता है.
क्या होंगे कॉरिडोर के फायदे ?
इस वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा से कृषि उत्पाद का आसान ट्रांसपोर्टेशन किया जा सकेगा. इसके साथ इससे औद्योगिक संस्थाओं को भी खासी मदद मिलेगी. कंपनियां कम वक्त में अपने उत्पादों को मुंबई तक पहुंचा सकेगी. इस कॉरिडोर पर 2 किलोमीटर की लंबाई वाली मालगाड़ियों का चलाया जा सकेगा. साथ ही इस कॉरिडोर में डबलडेकर मालगाड़ी चलाने की भी योजना है.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को लेकर राजा भैया का बड़ा बयान, कहा- अभी कुछ भी कहना...