Rapid Metro Train: पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए रक्षाबंधन से ठीक 1 दिन पहले बड़ी सौगात मिलने जा रही है. गाजियाबाद में चल रही रैपिड मेट्रो ट्रेन अब मेरठ में भी दस्तक देने जा रही है. जिसकी शुरुआत कल रविवार को 2:00 बजे होने वाली है. रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले पश्चिम उत्तर प्रदेश को यह एक बड़ी सौगात मानी जा रही है. आमतौर पर मेरठ और गाजियाबाद शहर में आने जाने के लिए जाम की समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ता है. लेकिन गाजियाबाद से मेरठ दस्तक दे रहे इस ट्रेन से कहीं ना कहीं लोगों को जाम जैसी समस्या से अब आराम मिलने वाला है.
नमो भारत ट्रेन का किराया साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण स्टेशन तक का किराया 110 रुपये तय किया है. एनसीआरटीसी ने आज रविवार से नमो भारत ट्रेन का शुरुआत मेरठ दक्षिण स्टेशन तक कर रहे है. जिसमें पहली ट्रेन दोपहर दो बजे साहिबाबाद स्टेशन से रवाना होगी. लेकिन सोमवार से ट्रेन सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में प्राथमिक खंड का उद्घाटन भी किया था. नमो भारत ट्रेन का ये रास्ता साहिबाबाद से मोदीनगर दक्षिण स्टेशन तक 34 किलोमीटर लंबे खंड पर किया जा रहा है.
20 लाख से ज्यादा यात्री ट्रेन में कर चुके सफर
इस दौरान साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई, मोदीनगर नॉर्थ और मोदीनगर साउथ स्टेशन आयेंगे. उद्घाटन से अब तक इस ट्रेन में 20 लाख से ज्यादा यात्री ट्रेन में सफर कर चुके हैं. एनसीआरटीसी ने मोदीनगर तक ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद मेरठ दक्षिण तक आठ किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर बड़ी तेजी से निर्माण कराया है. इस पूरे मामले पर एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि रविवार से 42 किलोमीटर के हिस्से पर ट्रेन का परिचालन शुरू हो होने जा रहा है.
दो कैटिगरी के हिसाब से टिकट
इस पूरे पैच में नौ स्टेशन शामिल हैं. जिससे 2025 तक ट्रेन का परिचालन दिल्ली(सराय काले खां) से लेकर मेरठ (मोदीपुरम) 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर शुरू हो सकेगा. अब आपको इसके किराए के बारे में बताते है. 110 और 220 रुपये में मेरठ साउथ से साहिबाबाद का सफर दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर मेरठ साउथ से साहिबाबाद तक नमो भारत से सफर के लिए 110 और 220 रुपये का टिकट होगा. जो की दो कैटेगरी के हिसाब किया गया है. 110 रुपये का टिकट स्टैंडर्ड क्लास का रहने वाला है, जबकि 220 रुपये का टिकट प्रीमियम क्लास का होगा. इस ट्रेन का न्यूनतम टिकट 20 रुपये का है और अधिकतम 220 रुपये का है.
अभी तक कोई पास की व्यवस्था नहीं
मेरठ साउथ से साहिबाबाद के बीच का किराया तय कर दिया गया है. एक स्टेशन से दूसरे नजदीकी स्टेशन के बीच का न्यूनतम किराया स्टैंडर्ड क्लास का 30 रुपये और प्रीमियम क्लास का 60 रुपये रखा है. हालांकि कोई मासिक पास आदि की व्यवस्था नहीं है. जिसकी आने वाले समय कमी खल सकती है. अब हम आपको स्टेशन के हिसाब से किराया बताते है. नमो भारत का किराया इस प्रकार से रहने वाला है. नमो भारत का किराया दो तरह का रहने वाला है. पहला स्टेशन स्टैंडर्ड क्लास और दूसरा प्रीमियम क्लास मेरठ साउथ स्टैंडर्ड क्लास 20 रुपये ओर प्रीमियम क्लास 40 रुपये.
जानिए किस रूट में कितना किराया
मेरठ साउथ से साहिबाबाद तक स्टैंडर्ड क्लास 110 रुपए ओर प्रीमियम क्लास 220 रुपये. मेरठ साउथ से गाजियाबाद स्टैंडर्ड क्लास 90 रुपये ओर प्रीमियम क्लास 180 रुपये. मेरठ साउथ से गुलधर स्टैंडर्ड क्लास 80 रुपये ओर प्रीमियम क्लास 160 रुपये. मेरठ साउथ से दुहाई स्टैंडर्ड क्लास 70 रुपए ओर प्रीमियम क्लास 140 रुपये. मेरठ साउथ से मुरादनगर स्टैंडर्ड क्लास 60 रुपये ओर प्रीमियम क्लास120 रुपये. मेरठ साउथ से मोदीनगर साउथ स्टैंडर्ड क्लास 40 रुपये ओर प्रीमियम क्लास 80 रुपये. मेरठ साउथ से मोदीनगर नार्थ स्टैंडर्ड क्लास 30 रुपये ओर प्रीमियम क्लास 60 रुपये.
ये भी पढ़ें: मेरठ: 2 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, पुलिस कस्टडी से भागा आरोपी, मुठभेड़ में घायल