Samrat Mihir Bhoj Gaurav Yatra News: सम्राट मिहिर भोज गौरव यात्रा को लेकर पश्चिमी यूपी में माहौल गरमाने लगा है. सहारनपुर में सम्राट मिहिर भोज गौरव यात्रा के दौरान टकराव होते होते बचा लेकिन तपिश बरकरार रही. अब सपा विधायक अतुल प्रधान पर बागपत में मुकदमा दर्ज होने से पश्चिमी यूपी का माहौल गर्म होता दिख रहा है. सहारनपुर में सम्राट मिहिर भोज की गौरव यात्रा की अगुवाई करने करने वाले पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर ने सपा विधायक अतुल प्रधान पर मुकदमा दर्ज होने के बाद बड़ा एलान कर दिया है कि अब लोनी से गौरव यात्रा निकालूंगा कोई रोककर दिखाए.


सम्राट मिहिर भोज पर पश्चिम में बड़ा संग्राम होता दिख रहा है. 29 मई को सहारनपुर में दो जातियों के बीच बड़ा टकराव टल गया, लेकिन अब बड़े संग्राम का एलान हो गया. सहारनपुर से हुई ये शुरुआत अब पश्चिम के बाकी जिलों में भी धधक सकती है. ये मामला अब इस बात से और गरमा गया है कि जब बागपत में सपा विधायक अतुल प्रधान पर मुकद्दमा दर्ज कर दिया गया. 29 मई को अतुल जब बागपत होते हुए सहारनपुर गौरव यात्रा में जा रहे थे तब बागपत पुलिस से धक्का मुक्की हो गई थी. इस मामले पर पथिक सेना का एलान है की हिम्मत है तो बागपत पुलिस अतुल प्रधान को मेरठ से गिरफ्तार करके दिखाए.


इस मामले पर लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर के बयान ने भी उबाल ला दिया जिसमें उन्होंने कुछ लोगो पर मुद्दा विहीन होने की बात की. इस पर मुखिया गुर्जर का कहना है की अब लोनी से ही निकालूंगा मिहिर भोज की गौरव यात्रा और बागपत तक जाऊंगा कोई रोक कर दिखाए. उधर मुकद्दमा दर्ज होने से विधायक अतुल प्रधान भी गुस्से में हैं उनका कहना है की न डरूंगा ना झुकूंगा. वहीं सपा की सहयोगी आरएलडी भी अतुल प्रधान के समर्थन में उतर आई है. आरएलडी नेताओं ने इस मुकदमे की निंदा की है, और बागपत पुलिस प्रशासन से मिलने की बात कही है. अब इतना साफ है कि 2024 नजदीक है, इस में सम्राट पर सियासत गर्म होती नजर आ रही है.


UP News: पुल‍िस के साथ मारपीट को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ FIR दर्ज, अखिलेश यादव ने की गिरफ्तारी की मांग