UP News: पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया हरियाणा विधनासभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. इसके बाद से उनको लेकर कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं. इसी बीच अब भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने खिलाड़ियों के जंतर-मंतर पर हुए आंदोलन और विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया को लेकर कई तरह के सवाल उठाए हैं.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यह कहा गया कि भारतीय कुश्ती सुरक्षित हाथों में है, तभी से इस षड्यंत्र की शुरुआत हुई और कांग्रेस द्वारा यह आंदोलन प्रायोजित हुआ. आज पूरा देश देख रहा है.
वहीं उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट के लिए अलग से कोच नियुक्त हुए, देश के टैक्स का पैसा 75 लाख उनके लिए लगा. क्या कांग्रेस ने लगाया था, देश की सरकार ने ही उनकी बात सुनी थी. बिना आरोप होते हुए भी चार्जशीट फाइल की गई, मामला अभी कोर्ट में है. कल के दिन यह सुप्रीम कोर्ट पर भी आरोप लगाएंगे और यह आरोप लगाने के आदी हो चुके हैं क्योंकि यह कांग्रेस के प्यादे हैं.
WFI अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट का वजन कैसे बढ़ा, देश एक मेडल से चूक गया. इन सब की जिम्मेदार विनेश फोगाट और उनके सपोर्टिंग स्टाफ हैं. देश के नुकसान के लिए भी विनेश फोगाट और उनके सपोर्टिंग स्टाफ जिम्मेदार हैं.
इन लोगों ने ही कुश्ती को बर्बाद किया- संजय सिंह
वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा के 99.2% सभी खिलाड़ी जान चुके हैं. इन लोगों ने ही कुश्ती को बर्बाद किया है. अगर यह लोग आंदोलन नहीं करते तो कम से कम इस ओलंपिक में भारतीय कुश्ती संघ से 6 मेडल आते (प्रिया, सरिता, सुजीत सहित 6 पहलवान). इनकी वजह से हमारे अन्य पहलवान प्रदर्शन नहीं कर पाए और ओलंपिक में मेडल से चूक गए.
देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि हमारी भारत सरकार से मांग है कि इस आंदोलन की जांच कराई जाए और जो भी दोषी पाए जाएं जिनकी वजह से देश के मेडल का नुकसान हुआ है उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए. यह लोग एक्सपोज हो गए हैं. कांग्रेस पार्टी को हरियाणा में नुकसान होगा.
हरियाणा के सारे बच्चे खेल में बेताज बादशाह- संजय सिंह
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा राज्यों के बीच वर्चस्व की कोई बात नहीं. हरियाणा के बच्चे मेहनत करते हैं और हरियाणा के सारे बच्चे खेल में बेताज बादशाह हैं. लेकिन हरियाणा के दीपेंद्र हुड्डा की मंशा रही है एक राज्य एक अखाड़ा हो. क्योंकि हुड्डा परिवार को ही कुश्ती संघ में बृजभूषण शरण सिंह ने हराया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करना रहा साजिश इसलिए इन पहलवानों द्वारा यह मुद्दा उठाया गया.