Brij Bhushan Sharan Singh News: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह  (BJP MP Brijbhushan Sharan Singh) आज यूपी में गोंडा (Gonda) के अपने पैतृक आवास विश्नोहरपुर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए जंतर मंतर पर पहलवानों द्वारा दिये जा रहे धरने के मामले पर कई बड़े बयान दिए. भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद ने पहलवानों द्वारा दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर भरोसा न जताने के बयान पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने निर्देश दे दिया, FIR दर्ज हो गई. 


बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कल मैं उनके बयान सुन रहा था अपने बयान में कह रहे हैं कि दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है, तो भैया दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है, हमारी बात पर भरोसा नहीं है, जो तथ्य प्रूफ है आपके फोटोग्राफ हैं हमारे साथ, आपकी शादी के फोटोग्राफ हैं, मेरी फैमिली के साथ आपके फोटोग्राफ हैं, मेरी रिश्तेदारी में आप गईं है, मेरे फोटोग्राफ हैं, मेरे बच्चों के साथ आपके फोटोग्राफ हैं, आपके घर मैं गया हूं इसका भी फोटोग्राफ है, आप किसी पर भरोसा नहीं करेंगे. अब तक केवल मेरे ऊपर थे, केवल मेरे को कर रहे थे. 


यह खिलाड़ियों का मंच नहीं-सांसद
बृजभूषण शरण सिंह अब आपके मंच से नारा लग रह है. मंच से नारा लगता है, हमारे पीएम मोदी के खिलाफ नारा लगता है कि मोदी तेरे टुकड़े होंगे, आज नहीं तो कल होंगे और सीएम योगी का मजाक उड़ाया जा रहा है. आज यह मंच क्या है, क्या यह मंच खिलाड़ियों का है, यह खिलाड़ियों का मंच नहीं है और यह मंच शुरू से सियासी है, यहां शुरू से ही सियासत चल रही है. यहां पहले दिन से सियासत चल रही है.


मुझे फांसी हो जाने दो-सांसद
भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आप बच्चों के कैडेट नेशनल, जूनियर नेशनल या जो टूर्नामेंट हो रहे हैं उनको कराइए, नहीं तो सरकार कराएं, नहीं तो फेडरेशन कराए. खेल की गतिविधियां अपने 4 महीने से बंद करके रखा है. खेल नहीं हो रहा है. मैं आपसे हाथ जोड़ता हूं कि मुझे फांसी दे दो, लेकिन गेम को मत रोकिए. बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ मत कीजिए. कैडेट नेशनल होने दीजिए. आज जो बच्चा 14 साल 9 महीने का है यही बच्चा 3 साल बाद 15 साल के ऊपर हो जाएगा. टूर्नामेंट एक अवसर है और वह हाथ से निकल जाएगा. इस बात को गंभीरता से समझिए. मैं कहना चाहता हूं कि मुझे फांसी हो जाने दो, लेकिन बच्चों के खेल के साथ और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ मत करो. नेशनल कुश्ती होने दो और कैंप चलने दो. 


Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह बोले- 'मुझे फांसी दे दो', बस रुकना नहीं चाहिए ये काम