दिशा पटानी क्या करना चाहती है इस क्रिकेटर को डेट, इस क्रिकेटर की है सबसे बड़ी फैन
दिशा पाटनी की फिल्म मलंग 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और फैन्स को इससे काफी उम्मीदें हैं। देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी जल्द ही फिल्म मलंग में फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर काफी पहले ही रिलीज किया जा चुका है और इसने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी हैं। फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में दिशा ने अपने फेवरेट क्रिकेटर के बारे में बताया।
वैसे तो बॉलीवुड का क्रिकेट से एक गेहरा नाता जुड़ा हुआ है। या ये कह सकते है बॉलीवुड और क्रिकेट के प्रेम से तो हर कोई वाकिफ हैं। आपको बता दें, बॉलीवुड और क्रिकेट एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। कई बॉलीवुड एक्ट्रेस का दिल क्रिकेटर्स पर आ चुका है। कई क्रिकेटर्स का दिल बॉलीवुड की सुंदर बालाओं पर भी आ चुका है। जिनमें विराट-अनुष्का, गीता बसरा और हरभजन सिंह की जोड़ियां शामिल हैं। हाल ही में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का दिल क्रिकेटक के प्रति धड़का।
जी हां, हम बात कर रहे है धोनी गर्ल दिशा पटानी की। दिशा पाटनी ने बताया कि उनके फेवरेट क्रिकेटर कौन से हैं। दिशा पटानी अपनी आने वाली फिल्म 'मलंग' के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। फिल्म के प्रमोशन में दिशा ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए टी20 मैच के दौरान सीरीज के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर के स्टूडियो पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने बताया कि कौन सा क्रिकेटर उनका पसंदीदा है। दिशा ने केवल नाम ही नहीं बताया बल्कि उस क्रिकेटर की जमकर तारीफ भी की।
दिशा ने बताया कि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह बेहद पसंद हैं। साथ ही ये भी कहा की, 'अगर मुझे कोई एक मैच विनिंग प्लेयर चुनना पड़े तो मैं जसप्रीत बुमराह को चुनूंगी। वैसे तो दुनियाभर में बुमराह के कई फैंस हैं। लेकिन इस फैम लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है दिशा पाटनी का। गौरतलब है कि इस मैच के दौरान फिल्म 'मलंग' की टीम इसके प्रमोशन के लिए पहुंची थी।
फिल्म ‘मलंग’ में दिशा पटानी लीड रोल में हैं और उनके साथ आदित्य रॉय कपूर भी दिखाई देंगे। बात करें जसप्रीत बुमराह की तो उन्होंने अपने छोटे से करियर में ही अपना नाम दुनिया के घातक गेंदबाजों में शामिल करवा लिया था। पांचवें टी20 में बुमराह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था। इस मैच में उन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।