UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में जल्द ही संगठन विस्तार होने की संभावना है. इसको लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार देर शाम चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के घर पहुंचे. जहां दोनों के बीच इस मुद्दे पर करीब सवा घंटे तक बैठक चली. बैठक में दोनों नेताओं के बीच संगठन विस्तार के अलावा कई मुद्दों पर चर्चा हुई. 


शिवपाल यादव और अखिलेश यादव ने सोमवार की शाम को संगठन विस्तार पर करीब सवा घंटे तक चर्चा की. सूत्रों के अनुसार संगठन विस्तार को लेकर दोनों के बीच कई नामों पर चर्चा हुई. दरअसल, अखिलेश यादव ने बीते दिनों दिए अपने बयान में मकर संक्रांति के बाद संगठन विस्तार के संकेत दिए थे. लेकिन अब इस बैठक के दौरान कई नामों के फाइनल होने की चर्चा शुरू हो गई है. जिसमें चाचा शिवपाल को भी बड़ी भूमिका मिलना तय है. 


बीजेपी पर भड़के शिवपाल सिंह यादव, कहा- 'हम भगवान राम और कृष्ण को मानने वाले लोग, BJP की जला देंगे लंका'


क्या होगी भूमिका?
मैनपुरी उपचुनाव के बाद ये पहला मौका है जब अखिलेश यादव चाचा शिवपाल के आवास पर पहुंचे थे. इस वजह से दोनों के बीच ये मंथन का काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि संगठन के पुराने लोगों में पकड़ रखने वाले शिवपाल यादव को न केवल संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. बल्कि उन्हें संगठन को मजूबत करने के लिए अहम भूमिका भी निभानी होगी. जिसकी झलक मैनपुरी उपचुनाव के वक्त ही उन्होंने दिखा दी थी.


इस बैठक के बाद शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव भी सपा संगठन में नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. इससे पहले भी आदित्य यादव प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. दूसरी ओर आदित्य यादव को सपा लोकसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार भी बना सकती है. बता दें कि बीते दिनों में सपा के पुरानी गढ़ में अखिलेश यादव फिर से एक्टिव नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्हें लगातार कार्यकर्ताओं के बीच देखा गया है.