UP Politics: चंद्रशेखर आजाद ने बताया रामपुर में अखिलेश यादव के साथ क्या हुई थी बात? वायरल तस्वीर की खूब हुई थी चर्चा
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Aazad) के बीच रामपुर उपचुनाव की वायरल फोटो पर बड़ा खुलासा हुआ है.
![UP Politics: चंद्रशेखर आजाद ने बताया रामपुर में अखिलेश यादव के साथ क्या हुई थी बात? वायरल तस्वीर की खूब हुई थी चर्चा what happened with Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav and Chandra Shekhar Aazad in Rampur Bypoll Viral Photo UP Politics: चंद्रशेखर आजाद ने बताया रामपुर में अखिलेश यादव के साथ क्या हुई थी बात? वायरल तस्वीर की खूब हुई थी चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/5b9794f80669b725a18764256191d3841671353256579369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के दौरान रामपुर (Rampur) की एक तस्वीर काफी चर्चा में रही थी. तस्वीर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Aazad) की थी. दोनों ही आजम खान (Azam Khan) के करीबी आसिम रजा (Asim Raza) के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. तब दोनों को कई बार एक-दूसरे से गुफ्तगू करते हुए देखा गया था. अब इस बातचीत को लेकर भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ चंद्रशेखर आजाद ने बयान दिया है.
भीम आर्मी चीफ ने उस वायरल तस्वीर पर जवाब देते हुए कहा, "मेरा बात जयंत चौधरी से हुई थी. मैं आपको सच बात बता रहा हूं. रामपुर में मंच पर अखिलेश यादव के साथ मेरी मैनपुरी उपचुनाव को लेकर बात हुई थी. मेरा प्रयास था कि मैनपुरी में भी अपनी टीम को सक्रिय किया जाए. वहां भी गठबंधन को जीतना है. हमलोगों में और कुछ बातें हुई जो रामपुर उपचुनाव को लेकर थीं, जिस तरह का माहौल वहां देखा गया."
आजम खान ने की थी अपील
चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा, "जिस समय अखिलेश यादव वहां पहुंचे थे, वहां उतने लोग नहीं जुट पाए थे क्योंकि पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर रोक रही थी. मैं खुद उनके बाद पहुंचा तो मैंने देखा कि पुलिस किस तरह रोक रही थी. तब आजम खान ने अपील की थी कि जब आप इस तरह से डर जाओगे तो फिर सामना कैसे कर पाओगे. अब यहां दो-दो वरीष्ठ नेता आ गए तो अब निकल कर आओ. फिर लोग धीरे-धीरे आने शुरू हुए. इन सब चीजों पर चर्चा हो रही थी."
उन्होंने कहा, "ये भी चर्चा हुई कि जो अधिकारी अभी तनाशाही कर रहे हैं वो अधिकारी जब सरकार बनने की चर्चा हो रही थी तो मिलने का समय मांग रहे थे. मेरी उनसे व्यक्तिगत रूप से कोई लड़ाई नहीं है. मैं इससे पहले भी दो बार उनसे मिला हूं. एक बार जब मुलायम सिंह यादव अस्पताल में भर्ती थे तब मैं उनसे मिलने गया था. दूसरी बार जब मुलायम सिंह यादव का निधन हुआ तब भी मिलने गया था. कुछ आपस की गलत फहमी दूर हुई."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)