What is DigiLocker: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज एक ट्वीट कर लोगों से डिजीलॉकर का इस्तेमाल करने की अपील की. ताकि इसका इस्तेमाल कर अपने दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकें और और कहीं से भी एक्सेस कर सकें. ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये डिजीलॉकर है क्या और इसे कैसे बनाते हैं? तो आइये जानते हैं स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस...


DigiLocker क्या है?


Digital Locker डिजिटल लॉकर या DigiLocker डिजीलॉकर एक तरह का वर्चुअल लॉकर है. इसका इस्तेमाल कर आप अपने डॉक्‍यूमेंट्स को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं. डिजीलॉकर में पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि के साथ कोई भी सरकारी प्रमाण-पत्र स्टोर कर सकते हैं. डिजीलॉकर खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है.


DigiLocker पर अकाउंट कैसे बनाएं?



  • सबसे पहले digilocker.gov.in या digitallocker.gov.in पर जाएं. इससे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका फोन नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड है या नहीं. अगर नंबर रजिस्टर्ड नहीं होगा तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

  • वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा.

  • अब आपको इस पेज के ऊपर दाईं ओर SIGN UP/साइन अप का बटन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करें.

  • अपना नाम, जन्मदिन, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ ईमेल आईडी, पासवर्ड डालें. पासवर्ड आपको खुद बनाना होगा.

  • इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें. जैसे ही आप आधार नंबर एंटर करेंगे आपको 2 विकल्प मिलेंगे. OTP और फिंगरप्रिंट. आप इनमें से किसी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • इसके बाद यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. अब आपको यूजरनेम और पासवर्ड क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा, जिसकी मदद से आप DigiLocker को लॉग-इन करके और  DigiLocker का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • DigiLocker ऐप आप एंड्रॉइड के गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर से डाउनलोड करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं.


अपने डॉक्यूमेंट ऐसे करें अपलोड



  • DigiLocker को लॉग-इन करने के बाद आपके पर्सनल अकाउंट में दो सेक्शन दिखाई देंगे.

  • पहले सेक्शन में अलग-अलग एजेंसियों द्वारा जारी सर्टिफिकेट, उनके यूआरएल(लिंक), जारी करने की तिथि और शेयर करने का विकल्प मिलेगा.

  • वहीं, दूसरे सेक्शन में आपके द्वारा अपलोड किए गए सर्टिफिकेट, उनका संक्षिप्त विवरण और शेयर व ई-साइन का विकल्प होगा.

  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए दिए गए विकल्पों में से उचित को विकल्प चुनें.

  • अगर आप सर्टिफिकेट अपलोड करना चाहते हैं तो माई सर्टिफिकेट पर क्लिक करें. इसके बाद अपलोड डॉक्युमेंट पर क्लिक कर अपने सर्टिफिकेट को चुनें.

  • इसके बाद मांगी गई जानकारियां भरें. ऐसे आप अपने सारे डक्यूमेंट डिजिटल लॉकर में अपलोड कर सकते हैं.


डिजिटल लॉकर का लाभ



  • आपको डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

  • लॉकर में होने पर डॉक्यूमेंट साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी.

  • आप ऑनलाइन डिजिटल लॉकर से अपने डॉक्यूमेंट कहीं भी दे सकते हैं.

  • आपका कोई डॉक्यूमेंट गुम हो जाता है तभी आपके पास आपके डॉक्यूमेंट सुरक्षित रहेंगे.

  • डिजिटल लॉकर में अपने दस्तावेज सिर्फ आप ही इस्तेमाल करेंगे. कोई और आपके डॉक्यूमेंट को यूज नहीं कर सकता है.


ये भी पढ़ें-


Rakesh Tikait On Ajay Mishra: गृह राज्य मंत्री अजय टेनी ने रद्द किया चीनी मिल के उद्घाटन का कार्यक्रम, किसानों ने दिया था अल्टीमेटम


US Pakistan Relations: विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा- अमेरिका के साथ अपने पुराने संबंधों को मजबूत करना चाहता है पाकिस्तान