UP Internship Scheme: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक रोजगार मेले के दौरान राज्य के युवाओं के लिए इंटर्नशिप स्कीम की घोषणा की थी. इस स्कीम के तहत इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को  25 सौ रुपये हर महीने दिए जाएंगे. गौरतलब है कि यूपी इंटर्नशिप स्कीम के जरिए 10वीं और 12वीं  और ग्रेजुएशन करने वाले युवाओं को विभिन्न टेक्निकल इंस्टीट्यूट और इंडस्ट्री से जोड़ा जाएगा.


यूपी इंटर्नशिप स्कीम का लाभ


बता दे कि यूपी इंटर्नशिप स्कीम में 2500 रुपये की धनराशि में से 15 सौ रुपये केंद्र सरकार द्वार दिए जाएंगे जबकि 100 रुपये की धनराशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी. इस इंटर्नशिप स्कीम को 2 टाइम पीरियड के लिए फ्रेम किया गया है. एक 6 महीने की ट्रेनिंग और दूसरा 1 साल का प्रशिक्षण. ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद छात्रों के स्किल और टैलेंट के बेस पर प्लेसमेंट दी जाएगी. गौरतलब है कि स्कीम के जरिए तकरीबन 5 लाख छात्रों को नौकरी का मौका दिया जाएगा.


कैसे करें यूपी इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन



  • इच्छुक छात्र जिले के पास के रोजगार कार्यालय में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

  • इसके अलावा आवेदक को रोजगार विभाग के ऑफिशियल पोर्टल  up.gov.in पर जाना होगा.

  • अब होम पेज ओपन हो जाएगा, होम पेज पर यूपी इंटर्शिप स्कीम सर्च करें

  • जो लिंक आएगा उस पर क्लिक करें

  • इसके बाद अपनी डिटेल जैसे नाम, वर्ग, पाठ्यक्रम, माता-पिता का नाम, मेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें.

  • सभी जानकारी सही से भरे और फिर उनके द्वारा किए जा रहे पाठ्यक्रम की डिटेल भरें

  • इसके बाद मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी आवेदन फॉर्म क साथ अपलोड कर दें.

  • ऐसा करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.

  • सबमिट करन से पहले अपने आवेदन फॉर्म को क्रॉस चेक जरूर करें.


किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत



  • यूपी के स्थायी निवासी होने का प्रमाणपत्र

  • 10वीं, 12वीं या स्नातक का प्रमाणपत्र और मार्कशीट

  • आधार कार्ड

  • पास्पोर्ट साइज फोटो

  • एड्रेस प्रूफ

  •  बैंक खाता डिटेल

  •  पैन कार्ड (अगर उपलब्ध है)

  • सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र


ये भी पढ़ें


UP MLC Election 2022: मेरठ गाजियाबाद एलएलसी सीट पर दिलचस्प मुकाबला, बीजेपी और सपा-रालोद गठबंधन दोनों बड़े दावे


Bareilly News: पेपर खराब होने की वजह से 12वीं के छात्र ने गोली मारकर आत्महत्या की, परिवार ने बताई ये बात