UP Jansunwai Portal: उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल क्या है ? इस पर कैसे दर्ज करें अपनी शिकायत, जानें सब कुछ
UP News: यूपी सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर बनाने और लोगों के कामकाज से संबंधित विभागीय परेशानी दूर करने के लिए ‘यूपी जनसुनवाई पोर्टल लॉन्च किया है.
![UP Jansunwai Portal: उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल क्या है ? इस पर कैसे दर्ज करें अपनी शिकायत, जानें सब कुछ What is Uttar Pradesh Jansunwai Portal? How to register your complaint on this UP Jansunwai Portal: उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल क्या है ? इस पर कैसे दर्ज करें अपनी शिकायत, जानें सब कुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/28/a2421dfd7bc1dd1f283ce232d851f87e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jansunwai Portal: उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर बनाने और लोगों के कामकाज से संबंधित विभागीय परेशानी दूर करने के लिए ‘यूपी जनसुनवाई पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल के मदद से राज्य के लोगों की शिकायत का निवारण आसानी से किया जा सकता है. इस पोर्टल के मदद से राज्य का कोई भी व्यक्ति किसी विभाग या अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकता है. एक बार इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के बाद संबंधित विभाग आपकी समस्या का निवारण निर्धारित समय के तहत करता है. राज्य सरकार इस पोर्टल के मदद से जनसुनवाई सुविधा का लाभ उत्तर प्रदेश के सभी लोगों तक पहुंचना है.
उत्तर प्रदेश सरकार के यूपी जनसुनवाई पोर्टल से जनता को काफी मदद मिलेगी. इसके जरिए शिकायत करना भी काफी आसान है. वहीं इसके मदद से राज्य का कोई भी व्यक्ति किसी विभाग या अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकता है. एक बार इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के बाद संबंधित विभाग आपकी समस्या का निवारण निर्धारित समय के तहत करता है. आज हम आपको अपने इस लेख में इस पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें वह बताएंगे.
ऐसे करें जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज
- सबसे पहले आप https://jansunwai.up.nic.in/onlineComplaint.html पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर आपको Complaint Registration का विकल्प दिखाई देगा.
- इसके बाद सहमति दर्ज करनी होगी और फिर ‘Submit’ के बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालें.
- फिर कैप्चा कोड डालकर सब्मिट पर क्लिक करें.
- इसके बाद ई मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा.
- इसके बाद OTP भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद जनसुनवाई पंजीकरण का आवेदन फॉर्म खुलेगा.
- यहां आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
- इसके बाद आप सब्मिट पर क्लिक कर दें.
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद शिकायत दर्ज होने पर रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लें.
- आपके मोबाइल फोन पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाएगा. इसका यूज आप अपनी शिकायत के स्टेट्स को चेक करने के लिए कर सकते हैं
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)