क्यों Salman Khan को Sridevi के साथ फिल्मों में काम करने से लगता था डर, खुद दंबग ने किया खुलासा
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान को लोगों ने अक्सर दंबग किरदार में ही देखा है और असल में भी उनका स्वभाव दंबग जैसा ही है
बॉलीवुड में हर एक्टर दूसरे एक्टर के साथ अलग रिश्ता रखता है, कई बार साथ-साथ करते-करते अपने को-स्टार के साथ अलग बॉन्डिंग बन जाती है, पर जब बात आती है डर की तो हर एक्टर अपना डर छुपाता है, खुद से भी और दुनिया से भी। वैसे तो बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान को लोगों ने अक्सर दंबग किरदार में ही देखा है और असल में भी उनका स्वभाव दंबग जैसा ही है। चाहे बात हों एक्टिंग की या रीयल लाइफ की सलमान खान किसी से नहीं डरते। हां मगर हाल ही में चल रहे कोरोनावायरस के कहर से जरूर डर गए हैं, इसका जिक्र उन्होंने एक वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर किया था। खैर इस वायरस से तो पूरी दुनिया ही डर रही है, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि सलमान कभी किसी इंसान से डर सकते हैं?
दरअसल, एक बार अपने इंटरव्यू में सलमान खान ने बताया था कि वो एक वक्त पर बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी से बहुत डरते थे। ये तो हम सभी जानते हैं कि 80 और 90 के दशक में श्रीदेवी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्मों का तोहफा दिया है। उस वक्त बॉलीवुड का हर बड़ा निर्माता-निर्देशक और एक्टर श्रीदेवी के साथ काम करना चाहता था। उस वक्त कुछ ही एक्ट्रेस ऐसी थीं जो अपने दम पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाती थीं। श्रीदेवी वो पहली एक्ट्रेस थीं, जिन्हें अपनी फिल्मों के लिए 1 करोड़ रुपये की फीस मिलती थी।
वहीं दूसरी तरफ 90 के दशक में सलमान खान ने अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया। सलमान खान और श्रीदेवी ने साल 1993 में फिल्म चंद्रमुखी और साल 1994 में फिल्म चांद का टुकड़ा में साथ काम भी किया, लेकिन इन फिल्मों के आने के कई साल बाद सलमान खान ने खुलासा किया कि उन्हें श्रीदेवी के साथ फिल्मों में काम करने से डर लगता था। कारण जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे..सलमान ने इसका कारण बताते हुए कहा कि- 'श्रीदेवी की कोई भी फिल्म रिलीज होती है तो दर्शक हीरो पर कम ही ध्यान देते हैं, इतना ही नहीं उन दिनों श्रीदेवी को दर्शक इतना पसंद करते थे कि उनका कहना था कि दर्शक सिनेमाघरों में सिर्फ श्रीदेवी को देखने के लिए जाते हैं. इतना ही नहीं खुद सलमान खान भी श्रीदेवी को भारत की पहली फीमेल सुपरस्टार कहते थे।