UP Politics: रामपुर उपचुनाव से एक रात पहले आजम खान ने चंद्रशेखर आजाद से क्या कहा? भीम आर्मी चीफ का खुलासा
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Aazad) ने रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypoll) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Azam Khan) को लेकर बड़ा बयान दिया है.
UP News: रामपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन की हार की चर्चा थमने का नाम ही नहीं ले रही है. वहीं उपचुनाव के वक्त शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर अब भी जारी है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) के करीबी आसिम रजा (Asim Raza) की हार हुई थी. अब इस हार पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Aazad) का बयान चर्चा में है.
चंद्रशेखर आजाद ने अपने बयान में कहा है, "आजम खान से मेरी बात हुई थी. उन्होंने कहा था कि ये सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन निहत्थे लोगों को पीटने और जेल भेजने का काम करेगी. जब मैं रामपुर में गया तो उन्होंने मुझसे कहा था कि एक रात रूककर देखिए जिस कार्यकर्ता के यहां आप चले जाएंगे उसके यहां पुलिस आ जाएगा. जितने मुस्लिम कार्यकर्ता मिलने आए उनको रात में घर छोड़ना पड़ा. इस तरह का तांडव पुलिस वहां कर रही थी. आजम खान ने कहा था कि आप मुरादाबाद रहेंगे तो शायद ये तानाशाही नहीं होगी."
UP Politics: क्या यूपी में मायावती का विकल्प बन रहे हैं चंद्रशेखर आजाद, जानिए- खुद क्या दिया जवाब?
लोकतंत्र की हत्या- चंद्रशेखर आजाद
भीम आर्मी चीफ ने कहा, "वर्तमान के अधिकारी और कर्मचारी वो सत्ता के आगे इतने नतमस्तक है कि वे भूल जाते हैं कि सत्ता बदलती है. कल सत्ता बदलेगी तो इन अधिकारियों को नौकरी करनी है. फिर भी उन्होंने जो हालात की वो देखने लायक है. कही तीन, कहीं दो और कहीं नौ वोट पड़ रहे थे. अगर जनता अपने मत का प्रयोग ही नहीं करेगी तो लोकतंत्र किस बात का. केवल चंद लोग फैसला करेंगे कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा, तो ये बाबा साहेब के सपनो के लोकतंत्र की हत्या है."
इस दौरान उन्होंने कहा, "मुकदमा लिखना पुलिक के हाथ का काम है. निर्दोष लोगों को डराया गया, लेकिन जनता में जो उबाल था. इसके अलावा जो एक सामाजिक भाईचारा बना उसने सरकार की जड़े हिला दी थीं. अहंकारी सरकार को जनता ने आईना दिखाने का काम किया है. सरकार में आकर अगर आप जनता के साथ धोखा करोगे तो जनता बार्दास्त नहीं करेगी."