नई दिल्ली, एबीपी गंगा। देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार-2 का पहला आम बजट पेश करने जा रही है। महिला वित्त मंत्री होने के नाते देश की महिलाओं को भी उनसे काफी उम्मीदे हैं। बजट से पहले महिलाओं के मन में एक ही सवाल है कि इस बार उनके लिए वित्त मंत्री के पिटारे से क्या निकलेगा।
बीते साल बजट के दौरान वित्त मंत्री ने महिला कर्मचारियों के ईपीएफ योगदान को 12 से घटाकर 8 कर दिया था। बाकि चार फीसदी के अंतर का भुगतान सरकार करती है। बताया जा रहा है कि सरकार इसे आगे जारी भी रख सकती है। महिलाओं को उम्मीद है कि इस बार उन्हें 80सी के तहत मिलने वाली आयकर छूट की सीमा बढ़ाई जा सकती है। इसके अलावा केंद्र सरकार अपनी लोकप्रिय उज्ज्वला योजना को लेकर खास घोषणा कर सकती है। बतादें कि मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को 8 करोड़ गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है। साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मिलने वाली रकम में भी इजाफा संभव है। इस योजना के तहत सरकार गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को 6 हजार रुपये देती है।
इस बजट में महिला सुरक्षा को लेकर भी अहम घोषणा की उम्मीद जताई जा रही है। महिला सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाना, महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाना और उन्हें महिला सुरक्षा को लेकर जागरुक बनाना जैसे कई कदम उठाए जा सकते हैं।