जानिए- घर को बुरी नजर से बचाने के उपाय और क्या होता है नजर दोष
क्या होता है नजर लगना और इसका लॉजिक क्या होता है। बच्चों और घर पर लगी नजर को उतारने के क्या उपाय होते हैं। इसके बारे में विस्तार से बताया है आपके अपने एस्ट्रो फ्रेंड पंडित शशिशेखर त्रिपाठी ने।
पंडित शशिशेखर त्रिपाठी --------------------------------------
आज हम लोग बात करने जा रहे हैं नजर लगने की। नजर लगना आखिर है क्या। अक्सर सुनने में आता है कि कोई व्यापार या काम बहुत अच्छा चल रहा था, फल -फूल रहा था, लेकिन अचानक व्यापार में गिरावट आ जाए और बंद होने की कगार पर आ जाए, तो कहते हुए सुना होगा कि न किसकी नजर लग गई।
दुकान में ग्राहकों का निरंतर आना और बिना कुछ लिए वापस चले जाना, व्यापारियों के लिए चिंताजनक बात है। यह सोचने पर विवश करता है कि कहीं नजर तो नहीं लग गई। बाजार में मंगलवार को नींबू-मिर्च का नजरबट्टू लेकर बेचते हैं और लगभग सभी दुकानदार इसको अपने द्वार पर लगाते हैं, ताकि उनकी बरक्कत पर किसी की नजर न लगे।
कई बार ऐसा होता है कि आप किसी पार्टी में गए, आपका बच्चा बहुत अच्छे से तैयार हुआ। वहां लोगों ने बड़ी तारीफ की और लोगों ने कहा कि बच्चा बहुत अच्छा लग रहा है और वहां वापस आते आते बच्चा बीमार हो गया।
नई गाड़ी खरीदते हैं, पूजा करते हैं और उसमें कहीं छोटा सा काला रिबन बांध देते हैं। घर बनाते हैं, उसमें नजर न लगे, उसके लिए एक असुरों की चित्र बना देते हैं और घर के ऊपर बालकनी में लटका देते हैं। कई जगह एक मिट्टी की बढ़िया को काले रंग से रंग कर भी लटकाने की परंपरा है। यह सारी चीजें केवल इसलिए की जाती हैं कि जो पॉजिटिव एनर्जी से कोई चीज बनाई गई है, सजाई गई है, उस पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े। इसी को तो कहते हैं नजर दोष। आज बात करते हैं आखिर ये नजर दोष क्या है और किस तरीके से खराब वाइब्रेशंस से बचा जा सकता है।
नजर दोष क्या है
-कुछ बच्चों को बहुत जल्दी-जल्दी नजर लगती है, दरअसल ज्योतिष में जब भी लग्न कमजोर हो जाएगी या लग्न पर नकारात्मक ग्रहों का प्रभाव आ जाएगा, तो एक तरीके से कुंडली का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है।
-निरंतर नकारात्मक ऊर्जा आपको डिस्टर्ब करती रहे, आपकी उन्नति में बाधा पैदा करती रहे तो कहीं न कहीं आपकी ऊर्जा का हृास होता चला जाएगा।
बच्चों की नजर उतारने के उपाय
- बच्चों की बुरी नजर उतारने के उपाय हेतु बचपन में हमारी दादी, नानी या मां के द्वारा सूखी लाल मिर्च, फिटकरी, मुठ्ठी भर नमक या फिर नीम की टहनी आदि के द्वारा से नज़र उतारी जाती थी। ये नज़र उतारने के घरेलू नुस्खे होते हैं।
-बच्चों को मोती चांद का लॉकेट पहनाएं
-ननिहास से बच्चे को सोने या चांदी का एक लॉकेट जिसमें हाय लिखा रहता है, पहनाएं।
-यदि बच्चा दूध पीने में आनाकानी कर रहा है, तो उसके ऊपर से रोटी, ब्रेड बिस्किट को उतार कर कुत्ते को खिला दें।
-कुछ सूखी लाल मिर्च, थोड़ा सेंधा नमक, थोड़े सरसों के बीज लें। इसके बाद बच्चे के उपर से नीचे, आगे और पीछे तीन बार घुमाए, अब गर्म कर लें। धुआं उठने के बाद कुछ ही देर में बुरी नजर उतर जाएगी।
-पीली कौड़ी में छेद करके उसे बच्चे को पहनाना चाहिए।
-हनुमान चालीसा एवं बजरंग बाण का नित्य जाप करें।
-हनुमान जी के मंदिर जाकर उनके कंधों का सिंदूर माथे पर लगाएं।
-यदि कोई व्यक्ति बुरी नज़र से प्रभावित है, तो उसे भैरों बाबा के मंदिर से मिलने वाला काला धागा धारण करना चाहिए। इससे उप पर लगी बुरी नज़र उतर जाएगी
घर को बुरी नज़र से बचाने के उपाय
जिस घर में अशोक या तुलसी का पेड़ होता है, उस घर को नजर दोष नहीं होता। पूजा करने के बाद घर में गंगा जल का छिड़काव कर सकते है, इसके अलावा लोबान का धुआं बुरी नजर को उतारने में बहुत कारगर होता है। घर में पूजा के बाद शंख और घंटी बजानी चाहिए, घंटी बजाते समय गरुड़ भगवान का ध्यान जरूर करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
मदद करने के लिए हमेशा तत्पर्य रहते हैं पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में जन्मे लोग, सेविंग करने में होते हैं एक्सपर्ट किन चीजों से होता है ईश्वर का निरादर, भूलकर भी न करें ये काम