एबीपी गंगा। पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) जल्द ही अपने यूजर्स के लिए कई शानदार फीचर्स लॉन्च करने जा रहा है। यूजर्स की जरूरत के हिसाब से व्हाट्सएप कोई न कोई नया फीचर ऐड करता रहता है। इसी कड़ी में साल 2020 में व्हाट्सएप कई ऐसे फीचर्स इंट्रेड्यूज करने जा रहा है, जिससे मैसेजिंग एक्सपीरियंस पूरी तरह बदल जाएगा। कुछ वक्त पहले ही व्हाट्सएप ने डार्क मोड रोलआउट किया था और अब इस फीचर को भी अपग्रेड किया जाएगा। बता दें कि फेसबुक की ओनरशिप वाले व्हाट्सएप पर ऐक्टिव यूजर्स का आंकड़ा 2 अरब के पार पहुंच गया है। अब इस साल व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए कई सारे नए फीचर्स रोलआउट करने जा रहा है।


मल्टी डिवाइस सपॉर्ट


इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने अकाउंट को कई डिवाइसेज पर एक-साथ इस्तेमाल कर सकेंगे। फिलहाल, व्हाट्सएप को आप केवल एक ही डिवाइस पर लॉगइन कर सकते हैं। फोन के अलावा व्हाट्सएप वेब की मदद से अकाउंट पर लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप पर खोल जा सकता है। अब इस नए मल्टी डिवाइस सपॉर्ट फीचर की मदद से अगर यूजर अपने अकाउंट को किसी दूसरे डिवाइस से ऐड करेगा, तो केवल इनक्रिप्शन-की बजल जाएगी। जिसकी जानकारी चैट में मिल जाएगी। इस चैट मेसेज में यूजर्स को बताया जाएगा कि उन्होंने अपने अकाउंट को मल्टिपल डिवाइस में लॉगइन या लॉग आउट किया है।


वेरिफाई मैसेजेस


व्हाट्सएप पर रोजाना हजारों की तादाद में फेक मैसेजेज फॉरवर्ड किए जाते हैं। अब इस ऐप ने फेक मैसेजेज को चेक करने या कहे वेरिफाई करने का भी तरीका निकाल लिया है। इसपर व्हाट्सएप काम कर रहा है और जल्द ही अपने नए फीचर से इस परेशानी का झुटकारा निकाल जा सकेगा। जिसकी मदद से आसानी ने फेक मैसेजेज को क्रॉसचेक किया जा सकेगा। कहा जा रहा है कि नए फीचर के आने के बाद कई बार फॉरवर्ड किए गए मैसेज के सामने आपको एक 'मैग्निफाइंग ग्लास' आइकन दिखाई देगा। इस पर टैप करने के बाद फॉरवर्ड मैसेज को वेब पर सर्च किया जा सकेगा और मैसेज फेक है या नहीं...ये आसानी से वेरिफाई किया जा सकेगा।


15 सेकेंड स्टेटस वीडियो


व्हाट्सएप यूजर्स अपने स्टेटस में अब लंबे विडियोज नहीं लगा पाएंगे। कंपनी ने स्टेटस पर विडियोज पोस्ट करने की टाइम लिमिट सेट कर दी है। जिसके तहत भारत में अब व्हाट्सएप स्टेटस पर यूजर्स 15 सेकेंड से ज्यादा लंबा वीडियो नहीं अपडेट कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि ये नया फीचर खासतौर से इंडिया के लिए लाया जा रहा है। अगर आप कोई लंबा वीडियो पोस्ट भी करना चाहेंगे, तब भी केवल 15 सेकेंड की ही क्लिप शेयर हो पाएगी। अभी तक ये लिमिट 30 सेकेंड की थी।


एक्सपायरिंग या सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग मैसेजेस


व्हाट्सएप के इस फीचर की लंबे समय से बीटा वर्जन में टेस्टिंग चल रही है। इस फीचर का नाम भी हाल ही में सामने आया है, इससे पहले इसे डिसअपियरिंग या सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग मैसेज कहा जा रहा था। इस फीचर की मदद से यूजर्स कोई भी मैसजे भेजने के साथ-साथ टाइम लिमिट भी सेट कर सकेगा, जिसके बाद भेजा गया मैसेज खुद बा खुद डिलीट हो जाएगा। इसके अलावा व्हाट्सएप इंडिविजुअल चैट में Expiring Messages फीचर इनेबल होने पर एक स्पेशल आइकन भी ऐ़ड कर रहा है।


अपडेटेड डार्क मोड


हाल ही में रोलआउट हुए व्हाट्सएप के डार्क मोड फीचर को भी अपडेट किया जा रहा है। इस फीचर का इस्तेमाल आप थीम्स ऑप्शन कर सकते हैं। हालांकि, मौजूदा डार्क मोड फीचर में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। जिसे जल्द ही रोलआउट किया जाएगा। इस फीचर की मदद से लंबे वक्त तक ऐप का इस्तेमाल करना और मैसेजेज पढ़ना दोनों आसान हो जाएगा। साथ ही, फोन की बैटरी की भी बचत होगी। इस फीचर की मदद से आंखों को भी थकान महसूस नहीं होगी।


यह भी पढ़ें:


WhatsApp यूजर्स को चेतावनी, अगर मिले ऐसा कोई SMS;तो भूलकर भी न करें ये गलती

Coronavirus: TikTok, WhatsApp को पछाड़ते हुए Lockdown में लोगों की पहली पसंद बना ये ऐप, लेकिन डाउनलोड करने से पहले हो जाएं सावधान