नई दिल्ली, एबीपी गंगा। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नया फीचर रोल आउट किया है। यूजर्स के लिए इस नए फीचर को ग्रुप ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के लिए जोड़ा गया है। वैसे तो साल 2018 में ही व्हाट्सएप ने ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर (Whatsapp Group Video Calling Feature) को रोल आउट किया था। जिसके बाद से ही ये फीचर यूजर्स का सबसे पसंदीदा फीचर बन गया है। इस फीचर को Android के साथ-साथ iOS दोनों यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। अब व्हाट्सएप के इस नए फीचर को भी दोनों प्लेटफॉर्म पर रोल आउट किया गया है। इस ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर के जरिए यूजर्स एक साथ एक बार में चार लोगों को वीडियो कॉल कर सकते हैं।
इससे पहले आपको चार लोगों को वीडियो कॉल पर ऐड करने के लिए एक-एक करके उन्हें जोड़ता पड़ा था। अब इस नए फीचर के रोल आउट हो जाने के बाद अब एक-एक करके आपको यूजर्स को ग्रुप वीडियो कॉल में जोड़ना नहीं पड़ेगा। बस एक बटन पर टैप करके यूजर्स को ग्रुप वीडियो कॉल करना होगा। इस बटन का इस्तेमाल यूजर्स ग्रुप ऑडियो कॉलिंग के लिए भी कर सकते हैं।
Facebook की स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडर पर इस नए फीचर की जानकारी साझा की है। अपने ट्वीट में व्हाट्सएप ने लिखा है, 'हमने चार या उससे कम लोगों के लिए ग्रुप वीडियो-ऑडियो कॉल्स को आसान बना दिया है। आप अपने ग्रुप चैट पर टैप करके वॉयस या फिर ऑडियो कॉल कर सकते हैं। इसके लिए अब आपको एक-एक करके यूजर्स को जोड़ने की जरूरत नहीं है। इस फीचर को Android और iOS दोनों पर रोल आउट किया गया है।
नए फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल
- यूजर्स को सबसे पहले ग्रुप चैट को Open करना होगा।
- वीडियो कॉल के लिए वीडियो आइकन और ऑडियो कॉल के लिए ऑडियो आइकन पर टैप करना होगा।
- ये आइकल आपको दाहिने कॉर्नर पर मिलेगा।
- ये सुविधा (वॉयस या वीडियो ग्रुप कॉलिंग) ज्यादा से ज्यादा चाल लोगों के ग्रुप के साथ ही दी जा रही है।
बता दें कि Whatsapp अब अपने मेग्नीफाइंग ग्लास आइकन पर काम कर रहा है। जिसके जरिए यूजर्स को गलत जानकारी (फेक न्यूज) और फॉल्स कंटेंट को पहचान सकेंगे। इस फीचर पर फिलहाल काम चल रहा है, टेस्टिंग के बाद जल्द इसे रोल आउट किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
Coronavirus संकट के बीच Whatsapp का बड़ा फैसला, अब पांच नहीं सिर्फ एक बार ही कर सकेंगे मैसेज फॉरवर्ड
इन खास फीचर्स को जल्द लेकर आ रहा है Whatsapp, फेक मैसेजेज पर भी लगाम कसने की तैयारी