जल्द एक से ज्यादा स्मार्टफोन पर खोल सकेंगे Whatsapp Account, जानिए मैसेजिंग ऐप के नए फीचर के बारे में
जल्द एक से ज्यादा स्मार्टफोन पर यूजर्स अपना Whatsapp Account खोल सकेंगे। व्हाट्सएप का नया फीचर क्या है, इसके बारे में जानें सबकुछ सिर्फ एक क्लिक में।
एबीपी गंगा। Whatsapp यूजर्स जल्द ही एक से ज्यादा स्मार्टफोन में व्हाट्सएप चला सकेंगे। इसके लिए इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp मल्टी डिवाइस सपोर्ट और सेल्फ मैसेज डिस्ट्रक्शन फीचर लाने वाला है। जिसका फायदा व्हाट्सएप के करोड़ों यूजर्स को होगा। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स अपने एक ही Whatsapp Account को एक से ज्यादा डिवाइस में एक्सेस कर सकेंगे। इस फीचर को Whatsapp बीटा वर्जन v2.20.110 में स्पॉट किया गया है। इस वर्जन में आपको एक्सपाइरिंज मैसेज (सेल्फ डिस्ट्रक्शन मैसेज) फीचर भी दिखाई देगा। Whatsapp जल्द ही इन दोनों फीचर्स को Android और iOS डिवाइस में रोल आउट करने वाला है। बता दें कि पिछले महीने ही व्हाट्सएप ने अपने डार्क मोड फीचर को मेन वर्जन में रोल आउट किया था।
WABetainfo ने दी जानकारी
व्हाट्सएप के इन दोनों नए फीचर्स के बारे में अपनी ट्विटर हैंडल से WABetainfo ने जानकारी दी है। ये Whatsapp पर नजर बनाए रखता है। 25 मार्च को WABetainfo ने इसके मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर की टेस्टिंग भी की थी। अब उसने अपने ट्वीट में Whatsapp के बीटा वर्जन में मल्टीपल डिवाइस फीचर के स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों फीचर एक साथ ही Android और iOS पर इंट्रोड्यूज किए जा सकते हैं।
WhatsApp beta for Android 2.20.110: what's new?
Important changes for the "Delete Messages" feature, that include the new expiring indicator and a new name. More details about the multiple device support and status videos to 15 seconds in India.https://t.co/trO7E2SLyi — WABetaInfo (@WABetaInfo) March 30, 2020
जल्द ही एक से ज्यादा स्मार्टफोन पर चल सकेगा व्हाट्सएप
मल्टीपल डिवाइस फीचर रोल आउट होते ही यूजर्स अपने एक अकाउंट को एक से ज्यादा स्मार्टफोन में चला सकेंगे। टैब या पीसी में भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। मौजूदा वक्त में यूजर्स अपने फोन या फिर Whatsapp Web के जरिए अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इस एक्सेस करते हैं। बता दें कि जब नए डिवाइस को आपको अकाउंट से जोड़ा जाएगा, तब encryption security key बदल जाएगी। जिसकी वजह से आपके अकाउंट की सिक्योरिटी बनी रहेगी।
Testing When someone adds a new device in his WhatsApp account, you will be notified because encryption keys change. Available in future for iOS and Android! pic.twitter.com/WqrM6cRHWW
— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 24, 2020
वहीं, एक्सपाइरिंग मैसेज फीचर के बारे में बता दें कि इसका ग्रुप्स के लिए पिछले साल अक्टूबर में टेस्ट किया गया था। अब जल्द ही इस फीचर को whatsapp पर रोल आउट किया जा सकता है। बता दें कि सेल्फ मैसेज डिलीशन या डिस्ट्रक्शन फीचर इस वक्त ट्वीटर (Twitter) पर मौजूद है। इसकी वजह से एक टाइम पीरियड के बाद मैसेज खुद बा खुद डिलीट हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें:
इन 5 Steps को करें फॉलो और किसी अनजान WhatsApp Group में ऐड होने से बचें