नई दिल्ली, एबीपी गंगा। WhatsApp अपने यूजर्स की सिक्योरिटी को लेकर कई न कोई नया फीचर ऑफर जरूरत कहता है, ताकि उसके उसके यूजर्स सेफ फील करें। कंपनी की ये कोशिश रहती है कि कैसे वे अपने यूजर्स की हैकर्स से सेफ करके रखें। बीते दिनों Pegasus स्पाइवेयर से जुड़े मामलों के सामने आने के बाद WhatsApp और ज्यादा अलर्ट हो गया है और उसके लिए अपने यूजर्स के अकाउंट की शेफ्टी बेहद जरूरी हो गई है। WhatsApp ने टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर इसी सिक्योरिटी की वजह से इंट्रेड्यूज किया है।
इसके बारे में बताने से पहले हम आप ये बता दें कि आखिर ये Pegasus स्पाइवेयर क्या बला है। दरअसल, ये वहीं स्पाइवेयर है, जिसने पिछले साल 120 भारतीयों के फोन हैक कर लिए थे। Pegasus स्पाइवेयर ने तो ऐमजॉन के मालिक Jeff Bezos के फोन को भी न सिर्फ हैक कर लिया था, बल्कि उसका इस्तेमाल भी किया था। हैकिंग का ये मामला सामने आने के बाद Pegasus स्पाइवेयर को लेकर हर कोई सतर्क हो गया।
अब बात करते हैं व्हाट्सएप के टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर के बारे में। इसे एक्टिवेट करने से आप अपने व्हाट्सएप डाटा की सिक्योरिटी को और ज्यादा बेहतर बना सकते हैं। इस फीचर के एक्टिवेट होने के बाद फोन रीसेट या सिम बदले जाने पर आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट को लॉगइन करने के लिए 6 डिजिट के पासकोड की जरूरत होगी।
इस फीचर के एक्टिवेट करने का ये है आसान तरीका
- टू-स्टेप वेरिफिकेशन को एक्टिवेट करने के लिए व्हाट्सएप अकाउंट ओपन करें और फिर सेटिंग्स में जाएं। फिर अकाफंट सेक्शन में जाए और यहां आपको टू-स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिखेगा। इसे सेटिंग्स में जाकर इनेबल कर दें। ऐसे करने पर आपको 6 डिजिट का पिन एंटर करना होगा।
- एक बार आपने पिन कन्फर्म कर दिया, उसके बाद व्हाट्सएप आपको एक ईमेल अड्रेस ऐड करने के लिए कहेगा। पिन भूलने पर उसे रीसेट करने की स्थिति में आप
- इस ईमेल अड्रेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। ईमेल अड्रेस को क्रास चेक जरूर कर लें क्योंकि व्हाट्सएप इसे वेरिफाई नहीं करता है, इसलिए इसे भरते वक्त कोई चूक नहीं होनी चाहिए। अगर ईमेल एंटर करते वक्त आप कोई गलती कर देते हैं, तो फिर टू-स्टेप वेरिफिकेशन पिन भूल जाने की स्थिति में आपको उसे रीसेट करना मुश्किल हो जाएगा। हालांकि, ईमेल अड्रेस मेंशन करना या न करना आपकी खुद कि च्वाइंस है। आप चाहें, तो इस स्टेप को ड्रॉप कर सकते हैं।
- आप फिंगरप्रिंट लॉक से भी व्हाट्सएप की सेफ्टी को बढ़ा करते हैं। पिछले साल ही व्हाट्सएप ने इस फीचर को इंट्रोड्यूस किया था। इस फीचर को इनेबल करने के लिए सेटिंग्स में जानकर अकाउंट ऑप्शन में जाना होगा और प्रिवेसी पर टैप करना होगा। यहां आपको फिंगरप्रिंट लॉक का ऑप्शन मिल जाएगा, जिसे आप एक्टिवेट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
इन 5 स्टेप्स से करें पता, किसके साथ हुई WhatsApp पर सबसे ज्यादा चैटिंग
WhatsApp पर भूलकर भी ये गलतियां करना पड़ सकता है भारी, हो सकती है जेल;जुर्माने का भी प्रावधान