एबीपी गंगा। ऐसा शायद ही कोई स्मार्टफोन होगा, जिसमें व्हाट्सएप (WhatsApp) न हो। या यूं कहें शायद ही कोई व्हाट्सएप का इस्तेमाल न करता हो। यहीं वजह है कि व्हाट्सएप के माध्यम से जालसाज फ्रांड करने का कोई न कोई नया तरीका निकालते रहते हैं। इस बार भी व्हाट्सएप हैटर्स ने आपको नुकसान पहुंचाने का नया तरीका निकाल लिया है, जिसको लेकर कंपनी ने अपने यूजर्स को आगाह किया है।


दरअसल, व्हाट्सएप हैकर्स यूजर्स की चैट का पूरा एक्सेस खुद लेकर जालसाजी कर रहे हैं। इसको लेकर WAबीटाइन्फो ने व्हाट्सएप यूजर्स को चेतावनी दी है और कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की हिदायत दी है।




  • सबसे पहले ध्यान देने वाली बात ये है कि कभी भी यूजर्स को व्हाट्एसप खुद Email नहीं करता है। अगर कभी भी आपको कोई ऐसा इमेल आया हो, जिसमें दावा किया जा रहा हो कि ये व्हाट्सएप की तरफ से भेजा गया है। तो समझ लीजिएगा कि ये फर्जी मेल है। इससे आपके अकाउंट को हैक करने का खतरा हो सकता है।

  • दूसरी जरूरी बात ये है कि व्हाट्सएप का कोई भी सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं होता है। ऐसे में अगर आपको कोई ये कहता है कि आपको लाइसेंस बढ़ाने के लिए पैसे भरने होंगे। तो समझ जाइएगा कि कोई आपको चूना लगाने की कोशिश कर रहा है।


व्हाट्सएप पर कैसे हो रहा है फ्रॉड?


फ्रॉड के लिए यूजर्स को कॉन्टैक्ट करने के लिए हैकर्स पहले से ही हैक किए हुए अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं। इसमें वो खुद को आपके सामने ऐसे पेश करेंगे, जैसे वो उनकी पहचान का कोई पुराना या अच्छा मित्र है।


6 डिजिट कोड SMS से रहें सावधान


जब हैकर अपनी शिकार (यूजर) का भरोसा जीत लेता है, तब वो अपने शिकार से कहता है कि उसे अपना व्हाट्सएप अकाउंटर LogIn करने में दिक्कत आ रही है। फिर कहता है कि ऐसा One-Time-Code रिसीव न कर पाने की वजह से हो रहा है। इसके बाद हैकर अपने शिकार से कहता है कि कोड न मिलने के कारण उसने अपना 6 डिजिट वाला कोड उसे भेजा है।


इस फ्रॉड को लेकर WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। जिसमें एक यूजर को मैसेज मिलता है कि अगर तुम्हें कोई 6 डिजिट कोड SMS आया है, तो उसका प्रिंट लेकर मुझे भेज दो, ये मैंने गलती से तुम्हें भेज दिया है।'





इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए WABetaInfo ने व्हाट्सएप यूजर्स से अनुरोध किया है कि कभी भी किसी के साथ भी अपना कोड शेयर न करें। अगर आपके पास कभी भी ऐसा कोई मैसेज आए, तो समझ लीजिएगा कि कोई आपका अकाउंट हैक करना चाहता है।


यह भी पढ़ें


Coronavirus: TikTok, WhatsApp को पछाड़ते हुए Lockdown में लोगों की पहली पसंद बना ये ऐप, लेकिन डाउनलोड करने से पहले हो जाएं सावधान

जल्द एक से ज्यादा स्मार्टफोन पर खोल सकेंगे Whatsapp Account, जानिए मैसेजिंग ऐप के नए फीचर के बारे में