नई दिल्ली, एबीपी गंगा। व्हाट्सएप का दुरुपयोग करने वाले सावधान हो जाएं, उनकी एक गलती उनपर भारी पड़ सकती है। फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने ये ऐलान किया है कि अगर किसी व्यक्ति या कंपनी ने ऐप का दुरुपयोग किया तो उन्हें कानूनी कार्रवाई झेलनी पड़ेगी। साथ ही, व्हाट्सएप ने चेताया है कि अगर उनके नियमों और शर्तों का उल्लंघन करते हुए भारी मात्रा में मैसेज भेजे गए, तब भी कंपनी उनके खिलाफ कानूनी एक्शन लेगी।


....तो होगी कानूनी कार्रवाई


कंपनी ने अपने बयान में कहा कि सात दिसंबर से व्हाट्सएप उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा, जो उनके नियमों और शर्तों का उल्लंघन करते हुए गलत गतिविधियों में लिप्त हैं। इनमें बल्क मैसेज, ऑटोमैटेड मैसेज या नॉन पर्सनल यूज शामिल है।' हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह किस तरह की कानूनी कार्रवाई कर सकती है। व्हाट्सएप ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उसके प्रोडक्ट बल्क या ऑटोमैटेड मैसेज के लिए नहीं हैं और ये उसकी सेवा की शर्तों के खिलाफ हैं।



कुछ महीने पहले खबरें आई थीं कि लोकसभा चुनाव के दौरान व्हाट्सएप का दुरुपयोग मुफ्त क्लोन एप्स और यूएस $ 14 (आरएम 58) सॉफ्टवेयर टूल के माध्यम से किया गया था, जो उपयोगकर्ताओं को बल्क व्हाट्सएप संदेशों के वितरण को स्वचालित करने की अनुमति देता था। इसके बाद व्हाट्सएप की ओर से बल्क मैसेज पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। बता दें कि फेक न्यूज और मिस इनफॉर्मेशन पर लगाम लगाने के इरादे से पिछले साल व्हाट्सएप नया फीचर लेकर आया, जिसके तरह कोई भी उपभोक्ता एक मैसेज एक बार में सिर्फ पांच लोगों को ही भेज पाएगा।



गौरतलब है कि व्हाट्सएप के माध्यम से अब्यूज, मिस इनफॉर्मेशन और फेक न्यूज काफी तेजी से बढ़े हैं, जिस वजह से कंपनी भारत सरकार के निशाने पर भी रही है। जहां दुनियाभर में व्हाट्सएप के 200 मिलियन यूजर्स हैं, जिसके अकेले भारत में में व्हाट्सएप का सबसे ज्यादा यूजर्स है। ऐसे में इनसब का असर सबसे ज्यादा यहां देखने को भी मिलता है। इसी के चलते भारत सरकार ने व्हाट्सएप को कड़ी चेतावनी भी दी थी।