हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा की फिल्म 'डर' बॉलीवुड की कुछ शानदार फिल्मों में आज भी शामिल है। इस फिल्म के बाद शाहरुख के करियर को नई ऊंचाइयां मिली थी। इतने सालों के बाद भी ये भी आज भी दर्शकों को खूब एंटरटेन करती है, लेकिन शाहरुख खान इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। सनी देओल ने भी अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि 'मुझे यश चोपड़ा ने फिल्म के दोनों किरदारों का ऑफर दिया था और मैंने दोनों में से हीरो का किरदार चुना'।
खबरों की माने तो 'डर' फिल्म में शाहरुख खान वाला किरदार आमिर खान को ऑफर किया गया था लेकिन आमिर ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया था। साल 1994 में अपने एक इंटरव्यू में आमिर ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कई खुलासे किए, उन्होंने कहा कि-'मैंने इस फिल्म को करने से इंकार नहीं किया था, मुझे इस फिल्म से य़श चोपड़ा ने हटा दिया गया था क्योंकि मैं इस फिल्म की कहानी के नरेशन में सनी देओल के साथ शामिल होना चाहता था, मेरी इस बात को यश चोपड़ा ने मान भी लिया था। मुझे नहीं पता कि उन्होंने बाद में ये फैसला क्यों बदला, जब मैंने इस बारे में उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि- 'आमिर हम एक-दूसरे के साथ फिर कभी काम करेंगे'। ये सुनकर मैंने बोला ठीक है कोई बात नहीं।'
आमिर ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा कि- 'फिल्म बनी और जैसा कि मुझे पता था कि ये फिल्म बहुत बड़ी हिट होगी, ऐसा ही हुआ, इसीलिए मैंने इस फिल्म को साइन भी किया था। जब मैंने डर के लिए हां बोला था तब मैं दो चीजों के लिए बहुत कॉन्फीडेंट था, एक तो ये फिल्म बहुत बड़ी हिट होगी और दूसरा मुझे इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने में बहुत मजा आएगा। इस फिल्म के बाद हमने कभी एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया क्योंकि यश जी और मेरा काम करने का अंदाज काफी अलग-अलग था।'
आमिर ने आगे कहा- 'मैं जानता हूं कि दर्शक मुझे शाहरुख से कम प्यार नहीं करते, उस वक्त शाहरूख खान ने बैक टू बैक दो शानदार फिल्में दी थी, जैसा अनिल कपूर ने फिल्म तेजाब के बाद और सलमान खान ने भी कई बार किया है, लेकिन इसकी वजह से किसी कलाकार को पैमाने से नहीं नापा जाता। हां दो लगातार हिट फिल्मों के बाद किसी भी एक्टर की पॉपुलैरिटी ज्यादा समय तक चलती है। मैंने भी अपने करियर में इस तरह के दिन देखें हैं, कयामत से कयामत तक के बाद और फिर हम हैं राही प्यार के के बाद। जब भी किसी स्टार की फिल्म हिट होती है तो ऐसा ही होता है इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।'