Ranbir Kapoor-Alia Bhatt की बहनों के बीच हुआ था सालों पहले झगड़ा, ये थी वजह
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के साथ-साथ दोनों के परिवारों के बीच भी काफी अच्छे रिश्ते हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों परिवार की बेटियों यानि रणबीर कपूर की कजिन सिस्टर करिश्मा कपूर और आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट के बीच सब कुछ ठीक नहीं था
काफी समय से बॉलीवुड की दुनिया में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के प्यार के किस्से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं, दोनों के फैंस इस जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं, साथ ही हर किसी को अब आलिया-रणबीर की शादी का इंतजार है। रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के साथ-साथ दोनों के परिवारों के बीच भी काफी अच्छे रिश्ते हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों परिवार की बेटियों यानि रणबीर कपूर की कजिन सिस्टर करिश्मा कपूर और आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट के बीच सब कुछ ठीक नहीं था। खबरों की माने तो करिश्मा कपूर और पूजा भट्ट एक-दूसरे को पसंद नहीं करती थीं।
90 के दशक में दोनों की बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से थीं, दोनों के बीच तगड़ा कम्पटीशन चलता था, जिसकी वजह से दोनों में कभी दोस्ती नहीं हुई। खबरों की माने तो एक बार पूजा भट्ट ने करिश्मा कपूर के माता-पिता के बारे में कुछ ऐसा कह दिया था जो करिश्मा को पसंद नही आया था। ये उन दिनों की बात है जब करिश्मा के माता-पिता रणधीर कपूर और बबीता कपूर अलग-अलग रह रहे थे। इस बात का जिक्र करिश्मा कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में भी किया था, उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि- 'आप ही बताइए, इसमें मेरी क्या गलती है? ये पूजा भट्ट ही है, जिसने मेरे माता-पिता के बारे में बुरा कहा, मैंने तो सिर्फ उसका जवाब दिया था। उसे कोई हक नहीं हैं मेरे पेरेंट्स के बारे में कुछ भी कहे।'
हालांकि पूजा भट्ट और करिश्मा कपूर की ये लाड़ई काफी पुरानी हो चुकी है अब दोनों ही पुरानी बातों को भूल कर आगे बढ़ चुकी हैं। करिश्मा और करीना कपूर भी हमेशा भाई रणबीर कपूर को स्पोर्ट करती हुई दिखाई देती हैं फिर चाहे उनकी फिल्मों के बारे में हो या फिर रणबीर के अफेयर्स के बारे में करिश्मा और करीना हमेशा रणबीर के साथ खड़ी होती हैं। दोनों बहनों के साथ आलिया भट्ट की बॉन्डिंग भी काफी मजबूत दिखाई देती है। करीना और आलिया 'उड़ता पंजाब' जैसी शानदार फिल्म में साथ में काम कर चुकी हैं और अब बहुत जल्द दोनों करण जौहर की आने वाली पीरियड ड्रामा फिल्म 'तख्त' में स्क्रीन शेयर करती हुई दिखाई देंगी।