पहली फिल्म से Saif Ali Khan को डायरेक्टर ने क्यों निकाल दिया था बाहर
सैफ अली खान साल 1992 में फिल्म 'बेखूदी' से अपना फिल्मी डेब्यू करने वाले थे, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया था
बॉलीवुड के छोटे नवाब यानि सैफ अली खान साल 1992 में फिल्म 'बेखूदी' से अपना फिल्मी डेब्यू करने वाले थे, इस फिल्म में उनके साथ काजोल लीड रोल में थीं, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर राहुल रवैल ने उन्हें इस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। सैफ अली खान ने हाल ही में इस फिल्म के बारे में बात की और बताया कि कैसे आज भी उस किस्से को याद करके मैं डर जाता हूं।
सैफ अली खान ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि, उन्हें आज भी उस फिल्म की शूटिंग का पहला दिन अच्छी तरह से याद है। सैफ ने कहा कि- 'मैं फिल्म के डारेक्टर राहुल रवैल के साथ फिल्म बेखुदी के पहले दिन गाने की शूटिंग कर रहा था,'मुझे उस गाने के लिए झूठे आंसू लाते हुए गाने की लाइन गानी थी- चाहत की राहों में, क्यूं इतना डरती है, पर ये काम इतना आसान नहीं था, जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता है गाने में मेरे एक्सप्रेशन बदल जाते थे। उस एक सीन को फिल्माने में पूरा दिन निकल गया।' सैफ ने आगे बताते हुए कहा कि- 'मैं इंग्लैंड के बोर्डिंग स्कूल से हाल ही में आया था, उस वक्त मैं बहुत डरा हुआ था। मैंने वो सीन जरूर बहुत बुरा किया होगा, तभी फिल्म के डायरेक्टर राहुल रवैल ने मुझे उस फिल्म से बाहर निकाल दिया था।'
डायरेक्टर का मानना था कि, 'मुझे एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है, उस शॉट को लेकर तो मैं भी यही मानता हूं कि मैंने वाकई में बहुत बुरा किया था।' आपको बता दें कि इस फिल्म से बाहर होने के बाद सैफ अली खान ने यश चोपड़ा की फिल्म 'परंपरा' से साल 1993 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ आमिर खान भी अहम किरदार में दिखाई दिए थे। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा कि- 'परंपरा' भी कुछ खास नहीं रही और मेरी आवाज ने भी मेरा कुछ खास साथ नहीं दिया।'
भले ही उस वक्त सैफ अली खान की एक्टिंग को ज्यादा पसंद नहीं किया जाता था लेकिन आज सैफ अली खान बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में शामिल है, उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में उनके किरदार को हर तरफ सराहना मिली।