इस फिल्म के सेट पर हुआ ऐसा तमाशा कि Kareena Kapoor ने लगा दिया Bipasha Basu को जोरदार तमाचा, ये थी वजह
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और बिपाशा बासु ने साथ में अजनबी फिल्म में काम किया लेकिन फिल्म हिट होने के बाद भी दोनों ने एक-दूसरे के साथ कभी काम ना करने की कसम खा ली
![इस फिल्म के सेट पर हुआ ऐसा तमाशा कि Kareena Kapoor ने लगा दिया Bipasha Basu को जोरदार तमाचा, ये थी वजह When Bollywood Actress Kareena Kapoor and Bipasha Basu had a Major Cat fight on Film Ajnabee Set इस फिल्म के सेट पर हुआ ऐसा तमाशा कि Kareena Kapoor ने लगा दिया Bipasha Basu को जोरदार तमाचा, ये थी वजह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/01/07061213/kareena-bipasha-2-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood में अक्सर एक्ट्रेस के बीच कैट फाइट के बारे में सुना जाता है। कहा जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री में 2 हीरोइन कभी दोस्त नहीं हो सकतीं। आज की इस खास स्टोरी में हम आपको बेबो यानि करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) और डस्की ब्यूटी बिपाशा बसु (Bipasha Basu) का ऐसा ही एक किस्सा बताने जा रहे हैं।
ये तो हम सभी जानते हैं कि बिपाशा बसु ने साल 2001 में फिल्म 'अजनबी' (Ajnabee) से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, बॉबी देओल (Boby Deol) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अहम भूमिका में थे। लेकिन इसी फिल्म की शूटिंग के वक्त कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान हो गया था। दरअसल अजनबी की शूटिंग के वक्त बिपासा बासु और करीना कपूर के बीच जोरदार लड़ाई हुई थी। खबरों की माने तो दोनों के बीच लड़ाई इस कदर बड़ गई थी कि करीना ने बिपाशा को जोरदार तमाचा जड़ दिया था।
हुआ यूं कि 'अजनबी' के सेट पर करीना कपूर के डिजाइनर विक्रम फडनिस ((Vikram Phadnis) ने बिपाशा बसु की थोड़ी सी मदद कर दी थी। जो करीना को रास नहीं आया। इस वजह से करीना कपूर बिपाशा से काफी नाराज हो गई और इसी नाराजगी में करीना ने बिपाशा को 'काली बिल्ली' तक कह दिया था। साल 2001 में बिपाशा बासु ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि- 'मुझे लगता है कि उस मामले को बेवजह बढ़ाकर राई का पहाड़ बनाया गया था। उन्होंने ये भी कहा कि अगर करीना को डिजाइनर विक्रम फडनिस से कुछ परेशानी थी, तो इसमे मुझे बीच में लाने की क्या जरुरत थी। वो करीना की बेहद ही बचकाना हरकत थी। अब मैं दोबारा करीना कपूर के साथ कभी काम नहीं करूंगी।'
वहीं दूसरी तरफ एक साल बाद यानि 2002 में करीना ने भी अपने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था और कहा कि- 'लगता है बिपाशा को अपने टैलेंट पर भरोसा नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने चार पेज के लंबे इंटरव्यू में लगभग तीन पेज सिर्फ मेरे बारे में ही बात की थी। आखिर बिपाशा ने अपने काम की बात क्यों नहीं की? इतना ही नहीं करीना ने ये तक कह दिया कि बिपाशा को अब तक जितना भी फेम मिला है वो मेरे झगड़े की वजहसे ही मिला है।'
हालांकि बिपाशा बासु और करीना कपूर का झगड़ा कुछ सालों बाद खत्म हो गया था। करीना ने साल 2008 में सभी गिले-शिकवे भूलकर बिपाशा को सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बर्थडे पार्टी में बुलाया था। बिपाशा ने भी इस पार्टी में आकर करीना की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया।
यह भी पढ़ेंः
Salman Khan ने लगाया ShahRukh Khan पर फिल्म की कहानी चुराने का आरोप आखिर क्या वजह है जो Amitabh Bachchan और Rekha एक-दूसरे का सामना नहीं करते![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)